scriptवाह रे! 13 साल से गायब हैं ड्यूटी से ये 11 डॉक्टर, अब होंगे बर्खास्त | Raipur: 13 years missing from the 11 doctors on duty | Patrika News
रायपुर

वाह रे! 13 साल से गायब हैं ड्यूटी से ये 11 डॉक्टर, अब होंगे बर्खास्त

लंबे समय से ड्यूटी से गायब रहने वले 11 चिकित्सा अधिकारियों को बर्खास्त
किया जा सकता है। कलक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को चिट्ठी लिख
कर उन्हें बर्खास्त करने को कहा है…

रायपुरOct 01, 2016 / 10:54 am

सूरज राजपूत

Doctor slapped

Doctor slapped

रायपुर. लंबे समय से ड्यूटी से गायब रहने वले 11 चिकित्सा अधिकारियों को बर्खास्त किया जा सकता है। कलक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को चिट्ठी लिख कर उन्हें बर्खास्त करने को कहा है। कलक्टर द्वारा भेजी गई सूची में अधिकांश डॉक्टर 13 वर्षों से अनुपस्थित हैं। इनमें एक चिकित्साधिकारी इंद्रावती भवन की डिस्पेंसरी का है। कलक्टर ने कहा है कि इनकी सेवाएं समाप्त होने के बाद नई पदस्थापना हो सकेगी।

ये डॉक्टर हैं सूची में
डॉ. भारती घोरे चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंदिर हसौद,
डॉ. सुशील शर्मा चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसींवा,
डॉ. शोभा बेहार चिकित्सा अधिकारी राज्य लेप्रोसी नियंत्रण इकाई,
डॉ. रजनी साव चिकित्सा अधिकारी लेप्रोसी होम एण्ड हास्पिटल रायपुर,
डॉ. विक्रांत ताम्रकर चिकित्सा अधिकारी
डॉ. प्रियंका सिंह चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा,
डॉ. जयंत करघे चिकित्सा अधिकारी
डॉ. एके जायसवाल चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तोरला,
डॉ. पुष्पा शाह, चिकित्सा अधिकारी
डॉ. अरूणिमा मिश्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपरवारा
डॉ. टी नरसिम्हामूर्ति, सिविल डिस्पेंसरी इंद्रावती भवन


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो