scriptगरीबों के घर हुई धन की बारिश, 15 दिनों में जनधन खातों में आए 350 करोड़ | Raipur: 350 million deposit in Jandhan account | Patrika News

गरीबों के घर हुई धन की बारिश, 15 दिनों में जनधन खातों में आए 350 करोड़

locationरायपुरPublished: Nov 27, 2016 05:02:00 pm

नोटबंदी की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए खातों के दिन बहुर गए हैं। उन खातों में धन बरसा हुई है।

Jan dhan account

Jan dhan account

मिथिलेश मिश्र/रायपुर. नोटबंदी की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए खातों के दिन बहुर गए हैं। प्रमुख गैर सरकारी बैंक जिन खातों के मेंटिनेंस के लिए खर्च नहीं होने का रोना रो रहे थे, उन खातों में धन बरसा हुई है। पिछले 8 नवम्बर की रात से 500 और 1000 रुपए मूल्य के नोट बंद कर दिए गए। तबसे 23 नवम्बर के बीच छत्तीसगढ़ के विभिन्न बैंक शाखाओं के जनधन खातों में 350 करोड़ रुपए की रकम जमा हो चुकी है। यह तब है जब दिहाड़ी कमाई वाला एक बड़ा तबका नकदी के संकट से जूझ रहा है।

प्रधानमंत्री जनधन योजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक 9 नवम्बर की स्थिति में प्रदेश भर के बैंकों में जनधन का 1470 करोड़ रुपए जमा थे। शुक्रवार को जारी हुई प्रगति रिपोर्ट में आया कि 23 नवम्बर को इन खातों में जमा रकम 1820 करोड़ 70 लाख रुपए हो गई है। शुक्रवार को ही लोकसभा में पूछे गए सवाल के लिखित उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 16 नवम्बर तक 1693 करोड़ 71 लाख 28 हजार रुपए की रकम जमा थी। मतलब, 133 करोड़ रुपए का इजाफा पिछले 7 दिनों में हो गया। बताया जा रहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय, बैंकों से जनधन खातों में लेन-देन की नियमित रिपोर्ट ले रहा है। इसके लिए अलग से एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।

खातों का खुलना जारी

नोटबंदी के बाद जब बैंकों का पूरा स्टाफ नकदी की जमा-निकासी के काम में लगा था, जनधन खातों का खुलना और उसमें रकम जमा होने का काम जारी था। वित्त मंत्रालय के ही आंकड़ों से सामने आया है कि 16 नवम्बर से 23 नवम्बर के बीच प्रदेश में 18 हजार 811 नए खाते खोले गए हैं।

33 प्रतिशत खातों में कुछ भी नहीं

वित्त विभाग के आंकड़ों से यह भी सामने आया है कि 39 लाख 47 हजार 519 जनधन खातों में जमा शून्य है। अर्थात कुल खातों के 33 प्रतिशत भाग में कुछ भी जमा नहीं है। वित्त विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जनधन खातों में सरकारी सब्सिडी भी जमा हो रही है। कुल 1 करोड़ 18 लाख 93 हजार 127 खातों में से 67 प्रतिशत अर्थात 79 लाख 96 हजार 419 खाते ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में खुले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो