scriptरेलवे ने बदला नियम, बच्चों के लिए सीट का करना होगा पूरा भुगतान | Raipur: Change rules from railway, full payment of seat for children | Patrika News
रायपुर

रेलवे ने बदला नियम, बच्चों के लिए सीट का करना होगा पूरा भुगतान

भारतीय रेलवे दिन पर दिन अपने यात्रियों को अच्छी सुविधा पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है

रायपुरApr 26, 2016 / 03:40 pm

चंदू निर्मलकर

raipur railway station

raipur railway station

रायपुर. भारतीय रेलवे दिन पर दिन अपने यात्रियों को अच्छी सुविधा पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जिसमें कई पुराने नियमो में अहम बदलाव किए गए हैं। उसी बदलावों में अब 12 साल से कम उम्र के बच्चों जिनका किराया आधा लगता था उसमे बदलाव किया गया है। नए नियम के अनुसार अब आरक्षण में आधे टिकट पर 12 साल से कम उम्र के बच्चों को सीट नहीं मिलेगी।

अभिभावक अपनी सीट पर बच्चों को लेटा सकते हैं। यदि अभिभावक चाहे तो यात्रा का पूरा किराया देकर सीट प्राप्त कर सकते हैं। इस नए नियम के चलते आरक्षण फॉर्म में भी बदलाव किए जाएंगे। जिसमें टिकट का निशान होगा। यह नियम सिर्फ आरक्षण में ही लागू किया गया है।

रेलवे से जुड़े सूत्रो के अनुसार इस नए नियम से यात्रियों को लाभ होगा। पहले आधे टिकट के कारण यात्री अपने छोटे बच्चों का भी आरक्षण करवा लेते थे, पर अब इस नए नियम के चलते कंफर्म सीटो में इजाफा होगा जिसका लाभ यात्री उठा सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो