scriptदेशभर की गल्र्स कैडेट्स करेंगी अरावली पर ट्रेकिंग | girls tracking expedition start from 18 th november | Patrika News
जयपुर

देशभर की गल्र्स कैडेट्स करेंगी अरावली पर ट्रेकिंग

दो चरणों में चलेगा कार्यक्रम। 18 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक।

जयपुरNov 04, 2015 / 08:58 am

raktim tiwari

देश के विभिन्न राज्यों की कैडेट्स अरावली की पहाडिय़ों में ट्रेकिंग करेंगी। अखिल भारतीय गल्र्स ट्रेकिंग एक्सपीडिशन 18 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक दो चरणों में चलेगा।

लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप महाजन ने बताया कि 18 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक कायड़ विश्राम स्थली में अखिल भारतीय गल्र्स ट्रेकिंग एक्सपीडिशन का आयोजन होगा। कैडेट्स पुष्कर घाटी, तारागढ़, नारेली की पहाडिय़ों पर ट्रेकिंग करेंगी। इनमें राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, लक्ष्यद्वीप, सिक्किम, असम सहित विभिन्न राज्यों की 1 हजार कैडेट्स और एनसीसी अधिकारी शामिल होंगे।

स्कूल और कॉलेज की कैडेट्स को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, साईं बाबा मंदिर, सोनीजी की नसियां, तीर्थराज पुष्कर और नारेली का भ्रमण कराया जाएगा। कायड़ विश्राम स्थली कैडेट्स सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगी। इसमें विभिन्न प्रदेशों के गीत-नृत्य शामिल होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो