script12 सूत्रीय मांगों को लेकर डीआरएम से मिले रेलवे मजदूर संघ के कर्मचारी | Raipur: Employees union trade demands met of railway DRM | Patrika News
रायपुर

12 सूत्रीय मांगों को लेकर डीआरएम से मिले रेलवे मजदूर संघ के कर्मचारी

12 सूत्रीय मांगों का लेकर रेलवे मजदूर संघ के कर्मचारियों ने शुक्रवार को रायपुर मंडल के डीआरएम राहुल गौतम से मिले

रायपुरJun 24, 2016 / 11:28 pm

चंदू निर्मलकर

Employees union trade performance

Employees union trade performance

रायपुर.12 सूत्रीय मांगों का लेकर रेलवे मजदूर संघ के कर्मचारियों ने शुक्रवार को रायपुर मंडल के डीआरएम राहुल गौतम से मिले। मांगों में प्रमुख रूप से ट्रैक का अन्य विभागीय परीक्षा में सम्मिलित किया जाए। मोटर व्हिकल चालकों को रोस्टर 12 घंटे से 8 घंटे किया जाए। रनिंग स्टॉप को प्रोग्रेसिव आवर्स के दौरान बुकिंग होने पर प्रतिदिन 120 किमी के अनुसार माईलेज भत्ता दिया जाए।

वर्तमान में कर्मचारियों के टीए एवं आेटी भत्तो का 6 माह विलंब दिया जार रहा है। टीए एवं ओटी भत्तों के भुगतान जल्द से जल्द दिया जाए । डीआरएम ने नए यनियन के कर्मचारियों की समस्या को ध्यान से पढ़ा और और जल्द से जल्द अमल करने की बात की कही। इसके बाद कर्मचारियों ने डीआरएम आफिस के समाने गेट पर मांगों को लेकर कर्मचारियो ने जमकर नारेबाजी की।

Hindi News/ Raipur / 12 सूत्रीय मांगों को लेकर डीआरएम से मिले रेलवे मजदूर संघ के कर्मचारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो