scriptऋण लेने वाले किसान बीमा योजना में हो रहे शामिल – मंत्री बृजमोहन | Raipur: Include 13.66 lakh farmers insurance scheme | Patrika News
रायपुर

ऋण लेने वाले किसान बीमा योजना में हो रहे शामिल – मंत्री बृजमोहन

पिछले साल मौसम आधारित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना लागू थी। केन्द्र सरकार
ने देश के किसानों के व्यापक हित में इस साल नया प्रधानमंत्री फसल बीमा
योजना लागू की है

रायपुरSep 08, 2016 / 04:02 pm

चंदू निर्मलकर

 Farmers Insurance Plan

Farmers Insurance Plan

रायपुर. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ के 13 लाख 66 हजार 302 किसान शामिल हो चुके हैं। यह बीमा चालू खरीफ मौसम के लिए है। इनमें बारह लाख नौ हजार 357 ऋणी तथा एक लाख 56 हजार 945 अऋणी किसान शामिल हैं। खरीफ मौसम 2015-16 में 12 लाख तीन हजार 919 किसानों का बीमा हुआ था। इनमें 11 लाख 63 हजार 658 ऋणी तथा 40 हजार 261 ऋणी किसान शामिल थे।

चालू खरीफ मौसम के लिए पिछले खरीफ मौसम की तुलना में एक लाख 62 हजार 383 ज्यादा किसानों (ऋणी और गैर ऋणी) को फसल बीमा योजना शामिल किया गया है। इस साल एक लाख 56 हजार 945 अऋणी किसानों ने बीमा कराया है,जबकि खरीफ मौसम 2015-16 में मात्र 40 हजार 261 किसानों का बीमा किया गया था। बीते खरीफ मौसम की तुलना में इस साल बीमा कराने के मामले में ऋणी किसानों की संख्या में 290 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां बताया कि पिछले साल मौसम आधारित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना लागू थी। केन्द्र सरकार ने देश के किसानों के व्यापक हित में इस साल नया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की है। उन्होंने बताया कि खेती -किसानी के लिए ऋण लेने वाले किसान स्वाभाविक रूप से बीमा योजना में शामिल हो जाते हैं। अऋणी किसानों को बीमा कराने के लिए अलग से फार्म जमा करना पड़ता है। इस साल पूर्व में बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गयी थी। किसानों की सुविधा के लिए बाद में अंतिम तिथि 10 अगस्त तक बढ़ा दी गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो