scriptयात्रियों की भीड़ के चलते दो साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े | raipur : Increased rounds of two weekly AC special trains | Patrika News
रायपुर

यात्रियों की भीड़ के चलते दो साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े

रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़  को ध्यान में
रखते हुए रेलवे प्रशासन ने साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन के 7 फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

रायपुरFeb 11, 2016 / 07:35 pm

अभिषेक जैन

Increased rounds of two weekly AC special trains

Increased rounds of two weekly AC special trains

रायपुर. ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा सांतरागाछी एवं अहमदाबाद के मध्य चल रही साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन के 7 फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन सांतरागाछी से अहमदाबाद के लिए 15, 22 एवं 29 फरवरी तथा 7, 14, 21 एवं 28 मार्च प्रत्येक सोमवार को 00834 नंबर से चलेगी। वहीं अहमदाबाद से सांतरागाछी के लिए 17 एवं 24 फरवरी तथा 02,19, 16, 23 एवं 30 मार्च को प्रत्येक बुधवार को 00833 नंबर से चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसी-1के 1 कोच, एसी-2 के ०6 कोच, एसी-3 के 06 कोच एवं 02 पावरकार सहित कुल 15 कोच रहेंगे।

Hindi News/ Raipur / यात्रियों की भीड़ के चलते दो साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े

ट्रेंडिंग वीडियो