scriptइंडिया के सर्जिकल ऑपरेशन से रायपुर में खुशी का माहौल, क्या कहा युवाओं ने | Raipur: Jubilation in Chhattisgarh for Indian Army Surgical operation | Patrika News
रायपुर

इंडिया के सर्जिकल ऑपरेशन से रायपुर में खुशी का माहौल, क्या कहा युवाओं ने

भारतीय सेना ने बुधवार की रात पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकियों पर हमला कर आखिरकार उरी हमले का बदला ले लिया है…

रायपुरSep 30, 2016 / 01:35 pm

सूरज राजपूत

surgical strike

surgical strike

रायपुर. भारतीय सेना ने बुधवार की रात पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकियों पर हमला कर आखिरकार उरी हमले का बदला ले लिया है। लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर सेना के जवानों ने आतंकियों के कैम्प ध्वस्त कर मुंहतोड़ जवाब दिया। पीओके में इस कार्रवाई पर जहां पूरा देश उत्साहित है। वहीं, राजधानी के युवाओं ने भी सेना के जज्बे को सलाम किया। उरी हमले के बाद से हर एक भारतीय की प्रधानमंत्री से इस दर्द का बदला लेने की गुहार थी। इस सर्जिकल ऑपरेशन के बाद शहर में खुशी का माहौल है।

युवाओं ने जिस तरह से सोशल मीडिया में दिवाली और न्यू ईयर की बधाई देते हैं उसी तरह इंडियन आर्मी को बधाई दी। सभी ने अपने-अपने अलग अंदाज में खुशी जाहिर की। कुछ इस तरह अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

क्या कहा युवाओं ने
देशवासियों में निराशा थी। लेकिन अब भारत ने करारा जवाब दिया है। दिवाली से भी ज्यादा खुशी मिली।
प्रखर मिश्रा

हमारे सैनिकों ने जो जवाबी कार्रवाई की है उसे सलाम। नापाक इरादों का मुहतोड़ जवाब।
आकाश दीपक पाण्डेय

आतंकियों को सबक सिखाना जरूरी था और हमारे सैनिकों ने वही किया। देर से आए दुरुस्त आए।
गौरव मिश्रा

शहीदों की मौत का जबरदस्त तरीके से बदला लिया गया है। आतंकियों को चुन चुन कर मारें।
अमित शर्मा

जब-जब आतंकी नापाक कोशिश करेंगे तब तब हमारे सैनिक मुहतोड़ जवाब देंगे। जय हिंद।
निखिल बघेल

हमारे सैनिकों ने करारा जवाब दिया है। हर तरह खुशी की लहर है। वंदे मातरम।
मिताली चिन्नावर

भारत ने आतंकियों को करारा जवाब दिया है। जवाबी कार्रवाई से देशवासियों में बेहद खुशी है। ऐसे समय में हम सब को अफवाहों से बचना चाहिए। सही समय पर सही कदम हमारी निशानी है।
प्रदीप यदु, रिटायर्ड ब्रिगेडियर इंडियन आर्मी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो