scriptदुर्ग-नागपुर खंड में मेंटेनेंस ब्लॉक, रद्द रहेंगी दो ट्रेनें | Raipur : Maintenance block in Durg-Nagpur section, two trains will be canceled | Patrika News
रायपुर

दुर्ग-नागपुर खंड में मेंटेनेंस ब्लॉक, रद्द रहेंगी दो ट्रेनें

दपूमरे नागपुर मंडल के नागपुर-दुर्ग खंड पर अप लाइन में मेंटेनेंस कार्य
होने के कारण दो ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस कारण से दो अन्य ट्रेनों को
नियंत्रित भी किया जाएगा।

रायपुरFeb 19, 2016 / 04:54 pm

आशीष गुप्ता

Maintenance block in Durg-Nagpur section

trains will be canceled

रायपुर. दपूमरे नागपुर मंडल के नागपुर-दुर्ग खंड पर अप लाइन में मेंटेनेंस कार्य होने के कारण दो ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस कारण से दो अन्य ट्रेनों को नियंत्रित भी किया जाएगा। ब्लाक के कारण शनिवार को गाड़ी क्रमांक 68724 गोदिया-दुर्ग-रायपुर पैसेजर और गाड़ी क्रमांक 68730 डोगरगढ़-रायपुर पैसेंजर आज रद्द रहेंगी।

ब्लॉक के कारण नियंत्रित की जाने वाली गाडिय़ां:
दुर्ग से 23.45 बजे छूटने वाली गाड़ी 18239 को 01 घंटे दुर्ग में नियंत्रित किया जायेगा।
दुर्ग से 00.45 बजे छूटने वाली गाड़ी 58111 को 30 मिनट दुर्ग में नियंत्रित किया जायेगा।

Hindi News/ Raipur / दुर्ग-नागपुर खंड में मेंटेनेंस ब्लॉक, रद्द रहेंगी दो ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो