scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें: अब दल्ली राजहरा से सप्ताह में 3 दिन चलेगी डेमू ट्रेन | Raipur: Now Demu train will be run 3 days in a week from Dallirajhra to Durg | Patrika News
रायपुर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: अब दल्ली राजहरा से सप्ताह में 3 दिन चलेगी डेमू ट्रेन

 लंबे इजतार के बाद दल्लीराजहरा से दुर्ग के बीच एक लोकल ट्रेन मिलने जा रही है। यह गाड़ी सप्ताह में तीन दिन चलेगी। इस ट्रेन के साथ ही दो नवनिर्मित प्लेटफार्म कुसुमकसा और गुंडरदेही स्टेशन का 20 दिसंबर को शुभारंभ होगा

रायपुरDec 19, 2016 / 08:23 pm

deepak dilliwar

durg to dalli rajhra Demu train

durg to dalli rajhra Demu train

रायपुर. लंबे इजतार के बाद दल्लीराजहरा से दुर्ग के बीच एक लोकल ट्रेन मिलने जा रही है। यह गाड़ी सप्ताह में तीन दिन चलेगी। इस ट्रेन के साथ ही दो नवनिर्मित प्लेटफार्म कुसुमकसा और गुंडरदेही स्टेशन का 20 दिसंबर को शुभारंभ होगा। इससे पहले दल्ली राजहरा से एक ही पैसेंजर ट्रेन है जो सुबह एक राउंड गुदुम से रायपुर और दुसरा राउंड दुर्ग से गुदुम तक चलती है। ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है।

सांसद विक्रम उसेंडी मंगलवार को शाम 4 बजे दल्लीराजहरा-दुर्ग लोकल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे पहले दोपहर 12 बजे गुंडरदेही स्टेशन एवं 1.15 बजे कुसुमकसा स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर विधायक राजेन्द्र कुमार राय, विधायक अनिला भेडिय़ा, मंडल रेल प्रबंधक राहुल गौतम, सहित रायपुर मंडल के प्रमुख अधिकारी एवं डीआरयूसीसी उपस्थित रहेंगे। डेमू लोकल ट्रेन 78826 नंबर से दल्लीराजहरा और दुर्ग से 78827 से चलेगी।

टाइम टेबल घोषित
रायपुर से दल्लीराजहरा के बीच सप्ताह में तीन दिन एक्सप्रेस चलती थी, जिसका परिचालन रेलवे ने छह महीने पहले ही बंद कर दिया था। इस बार के रेल बजट में दल्लीराजहरा और दुर्ग के बीच लोकल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी, जो अब पटरी पर उतर रही है। रेलवे ने टाइम टेबल जारी करते हुए सप्ताह में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शाम 4 बजे दल्लीराजहरा से रवाना होकर 6 बजे दुर्ग स्टेशन पहुचेंगी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो