scriptखुशखबर! 6020 mAh बैटरी वाला जिआेनी स्मार्टफोन 24 को भारत में लाॅन्च होगा | gionee marathon m5 with 6020 mah battery to be launched in india on tuesday technology mobile hindi news | Patrika News

खुशखबर! 6020 mAh बैटरी वाला जिआेनी स्मार्टफोन 24 को भारत में लाॅन्च होगा

Published: Nov 21, 2015 11:27:00 am

Submitted by:

दुनिया भर में पहले से इस स्मार्टफोन को इसकी लंबी बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता है।



स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने जानकारी दी है कि वह मंगलवार को भारत में अपना मैराथन एम5 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। हैंडसेट को सबसे पहले चीन में इस साल की शुरुआत में 2,299 चीनी युआन (करीब 23,000 रुपए) में लॉन्च किया गया था।

जियोनी मैराथन एम5 को इसकी लंबी बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता है। यह 3010 एमएएच पावर की दो बैटरी के साथ आता है, यानी कुल बैटरी पावर 6020 एमएएच। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट की बैटरी 4 दिन तक चल जाएगी। इसमें एक्सट्रीम मोड भी मौजूद है।

उम्मीद के मुताबिक, स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग फ़ीचर के साथ आता है। इसकी मदद से यूज़र मैराथन एम5 स्मार्टफोन का इस्तेमाल पावर बैंक के तौर पर कर सकते हैं। यह फास्ट चार्ज़िंग सिस्टम के साथ आएगा। कंपनी ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि इस मोड में डुअल- बैटरी सेटअप को पूरी तरह से चार्ज करने में कितना वक्त लगेगा।

gionee martathon m5

मैराथन एम5 एक डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। हैंडसेट के दोनों सिम कार्ड में 4जी एलटीई कनेक्टिविटी मौजूद हैं। इसमें 5.5 इंच का एचडी (720*1280 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है।

 यह 64 बिट 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट और 2 जीबी के रैम के साथ आएगा। स्मार्टफोन की बिल्ट-इन स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। हैंडसेट का डाइमेंशन 15237638.55 मिलीमीटर है और वज़न 214 ग्राम।

gionee marathon m5

गौरतलब है कि जियोनी मैराथन एम5 को जून महीने में ईलाइफ ई8 के साथ लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि ईलाइफ ई8 हैंडसेट को पिछले महीने भारत में 34,999 रुपए में लॉन्च किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो