scriptपुलिस की मौजूदगी में फिर हटाए अतिक्रमण | infraction remove in city | Patrika News

पुलिस की मौजूदगी में फिर हटाए अतिक्रमण

locationजयपुरPublished: Dec 13, 2015 08:38:00 am

न्यायालय के आदेश से नगरपालिका व प्रशासन की ओर से हटाए गए अतिक्रमण दुबारा करने वालों पर शनिवार को फिर गाज गिरी।

न्यायालय के आदेश से नगरपालिका व प्रशासन की ओर से हटाए गए अतिक्रमण दुबारा करने वालों पर शनिवार को फिर गाज गिरी। नगरपालिका प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केशरसिंह शेखावत व पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाए।

पुलिस थाने के आगे से शुरू हुआ अभियान कच्चा बस स्टैंड तक चला। इस दौरान दुकानों के आगे रखा सामान जब्त कर लिया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस व पालिका का लवाजमा बाजार में पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने अपना सामान स्वयं अंदर रख लिया। बाकी के दुकानदारों का सामान नगरपालिका कर्मचारियों ने जब्त कर ट्रैक्टर ट्रोली में डाल लिया। देखते ही देखते रास्ता खुला नजर आने लगा। इस दौरान एएसपी शेखावत ने कहा,
20 दिसंबर तक अभियान समझाया जाएगा।

21 दिसम्बर से अभियान चलाकर अतिक्रमियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान दुकानों के आगे रखा सामान जब्त करना, बिना नंबरी वाहन व बिना हेलमेटवाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान तहसीलदार जय कौशिक, पालिका उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी, ईओ अरुण सोनी व शुभकरण भाट आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो