script ‘वास्तुशास्त्र’ के अनुसार Office में बैठते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए | Raipur: Vsatu tips for office | Patrika News

 ‘वास्तुशास्त्र’ के अनुसार Office में बैठते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए

locationरायपुरPublished: Dec 01, 2016 09:37:00 am

वास्तुशास्त्र के अनुसार हर कार्य करने, बैठने या कुछ भी करने का एक नियम और तरीके होते है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि…

vastu for office

vastu for office

पं देवनारायन शर्मा/रायपुर. वास्तुशास्त्र के अनुसार हर कार्य करने, बैठने या कुछ भी करने का एक नियम और तरीके होते है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि आफिस में बैठते समय क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि कार्यालय में बैठने का असर आपके कैरियर पर पड़ता है। तो आज से अपनादए यह उपाय और सुधारे
आफिस में जहां पर भी बैठते हैं उसके ठीक पीछे का भाग खुला नही होना चाहिए, वास्तु शास्त्र के अनुसार पीठ के पीछे का हिस्से में दीवाल होना चाहिए।

पीठ के पीछे हिस्से में यही खिडख़ी होगी तो वह आपके प्रभाव को कम करेगी,काम करते समय हमेशा आपको घबराहट महसूस होगी।

ठीक इसी तरह से पीठ के पीछे दरवाजा होने से लोग आपको धोखा दे सकते हैं। इसलिए आफिस या दुकान में बैठते समय स्थान का चयन अतयंत सावधानी पूर्वक करना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो