scriptअमरीका में कैंसर पर शोध करेगा आशुतोष | Ashutosh cancer research in the United States will | Patrika News

अमरीका में कैंसर पर शोध करेगा आशुतोष

locationजयपुरPublished: Jun 07, 2015 11:42:00 pm

राजसमंद के पीपली
आचार्यान निवासी मेधावी छात्र आशुतोष्ा आचार्य का चयन भारत सरकार ने कैंसर

rajsamand

rajsamand

पीपली आचार्यान।राजसमंद के पीपली आचार्यान निवासी मेधावी छात्र आशुतोष्ा आचार्य का चयन भारत सरकार ने कैंसर रोग पर विशेष अनुसंधान के लिए किया है। वह पांच जून को वहां पहुंच गया तथा अगले दो माह तक अमरीका में रह कर इस महत्वपूर्ण अनुसंधान कार्य में अपनी भूमिका निभाएगा।आशुतोष भारत सरकार के इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजूकेशन एण्ड रिसर्च (आई.आई.एस.ई.आर.) पूना में बी.एस.एम.एस. में चतुर्थ वर्ष का छात्र है।


हाल ही सरकार की ओर से वहां अध्ययनरत 100 विद्यार्थियों में से आशुतोष सहित कुल दो छात्रों का चयन उक्त अनुसंधान कार्य के लिए किया गया है।
सरकार ने कैंसर रोग के रिसर्च के लिए विशेष प्रोजेक्ट के अन्तर्गत इन छात्रों का चयन किया है जो अमरीका के कोलम्बस शहर स्थित रिसर्च यूनिवर्सिटी में दो माह तक रहकर उक्त अनुसंधान कार्य करेंगे।


इसका सम्पूर्ण व्यय भारत सरकार वहन करेगी। आशुतोष के पिता कैलाशचन्द्र आचार्य पीपली डोडियान में व मां कैलाश देवी आचार्य पीपली आचार्यान में टीचर है। बेटे के इस चयन से परिवार में हर्ष है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो