scriptशहर का टै्रफिक बना लोगों की मुसीबत | city made of traffic trouble | Patrika News

शहर का टै्रफिक बना लोगों की मुसीबत

locationराजगढ़Published: Aug 22, 2016 10:30:00 pm

Submitted by:

Ram kailash napit

पूरी तरह बदहाल हो चुकी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था से शहर के नागरिक खासे परेशान हैं। वाहन तो दूर


ब्यावरा.पूरी तरह बदहाल हो चुकी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था से शहर के नागरिक खासे परेशान हैं। वाहन तो दूर लोगों को पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा है। तीन प्रमुख स्थनों पर जवान तैनात करने का दावा करने वाली पुलिस सोमवार के एक दिन की ट्रैफिक व्यवस्था भी नहीं सुधार पाती।

दरअसल, सोमवार को हाट बाजार के दिन इंदौर नाका, अंहिसा द्वार, एबी रोड, पीपल चौराहा और पुरानी बस स्टैंड के बीच वाहन चालक गुत्मगुत्था होते रहे। भारी वाहन, पिकअप, मैजिक और अन्य लोडिंग दुकानों के सामने खड़े रहे। बाइक चालक भी बेतरतीब आगे निकालने लगे। आगे और जल्दी निकलने की होड़ में ट्रैफिक उलझता रहा। इससे वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ाखास बात यह है कि इस घटिया ट्रैफिक व्यवस्था ओर दिनभर में पुलिस ने ध्यान देना उचित नहीं समझा। लगातार बारिशके बाद हाल ही में खुले मौसम के बाद शहर में कीचड़ मचा हुआ है। वाहन चालकों के साथही पैदल चलने वालों के लिएबड़ी मुसीबत शहर की ट्रैफिक व्यवस्था इन दिनों बनी हुई है। हाट बाजार में ट्रैफिक की दुविधा यहीं खत्म नहीं होती। अस्पताल रोड पर दिनभर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। मवेशियों को उतारने-चढ़ाने के अलावा, रास्ते पर ही बकरियों और भैंसों की खरीद-फरोक्त की जाती है।इससे बाइक चालकों और पैदल चलने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही बारिश के कारण पूरे रास्ते पर कीचड़ पसरा होने के कारण दिनभर बाइक वाले फिसलते रहे। उल्लेखनीय है कि अंहिसा द्वार से अस्पताल रोड पर हाट बाजार के दिन पूरे रास्ते पर मवेशी जा रहते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो