scriptमिठाई, ज्वेलर्स और बर्तन दुकान के तौल कांटों में मिली गड़बड़ी | Measurement department operations | Patrika News

मिठाई, ज्वेलर्स और बर्तन दुकान के तौल कांटों में मिली गड़बड़ी

locationराजगढ़Published: Oct 24, 2016 08:30:00 am

Submitted by:

Ram kailash napit

एक दिन पहले गल्ले के तौल कांटों की चेकिंग के बाद रविवार को नापतौल विभाग ने मिठाई, ज्वेलर्स और बर्तन

 home-made desserts First Choice

Holly in every kitchen special, home-made desserts First Choice

ब्यावरा. एक दिन पहले गल्ले के तौल कांटों की चेकिंग के बाद रविवार को नापतौल विभाग ने मिठाई, ज्वेलर्स और बर्तन की दुकानों के तौल कांटे चेक किए। इसके तहत क्वालिटी पाइंट नपा कॉम्प्लेक्स के यहां एक किलो मिठाई में बॉक्स का वजन घटाने के बाद 30 ग्राम की गड़बड़ी मिली। वहीं, क्वालिटी स्वीट्स पर बिना सील का कांटा मिला। राज गैलेक्सी के यहां तोल में 22 ग्राम और शिवानी स्वीट्स पर 36 ग्राम की गड़बड़ी डिब्बे की तुलाई में मिली। मेन मार्केट स्थित मूलकराज पंजाबी की डिस्टेंबर शॉप पर पैकेट पर न पैकिंग थी न ही वजन और एक्सपाइरी की डिटेल। जस भाईडाया भाई की दुकान से चाय की पैकिंग में डिक्लीरिएशन नहीं था। गोकुलदास रामबाबू किराना के यहां बेसन, बादाम, किशमिश की पैकिंग ही नहीं थी

अजय हार्डवेयर के यहां रेड आक्साइड का पेंट बिना कंपनी के नाम, रेट और डेट के मिला। चूड़ी बाजार में ज्वेलर्स में गोविंद कुमार गौरव कुमार सर्राफ के यहां 10 किलो केे कांटे पर 2007 से सील नहीं लगी। वहीं, शीतल ज्वेलर्स पर 300 ग्राम के कांटे का वेरिफिकेशन 2010 से नहीं हो पाया। सुठालिया रोड पर बर्तन की दुकान अजय पात्र भंडार पर 20 किलो पर 130 ग्राम का अंतर मिला। यानी यदि कोई 20 किलो बर्तन खरीदेगा तो उसे 130 ग्राम का अतिरिक्त पैमेंट करना होगा। वहीं, गिरिराज बर्तन भंडार में 20 पर 180 ग्राम अधिक तोल मिला। सभी प्रतिष्ठानों से सैम्पल के तौर पर पैकेट्स और कांटे जब्त किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो