scriptस्कूल भवनों में भरे है कंडे और घास | School buildings are filled and grass Kande | Patrika News

स्कूल भवनों में भरे है कंडे और घास

locationराजगढ़Published: Sep 22, 2016 11:42:00 pm

Submitted by:

Ram kailash napit

कलेक्टर के निर्देश पर डीपीसी ने मंगाई जानकारी, अब प्रशासन करेगा कार्रवाई


राजगढ़. ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए स्कूल भवनों को सरंपच और सचिव सहित गांव के अन्य दबंग अपनी निजी संपत्ती समझते है। यही कारण है कि प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद जिलेभर में अब भी कुछ स्कूल भवन ऐसे है जहां शाला भवनों में कंडे और घास भरी है तो सैकड़ों स्कूल भवनों के परिसर अतिक्रमण के चपेट में है। यह जानकारी कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा जिलेभर से मंगाई जानकारी से स्पष्ट हुई है। इसके अनुसार जिले के सातों विकासखंड को मिलाकर कुल 223 विद्यालय भवनों में अतिक्रमण पसरा हुआ है। डीपीसी ने बताया कि ऐसे स्कूल भवनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अब प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। हालांकि ब्लॉक स्तर से भेजी गई इस जानकारी में अतिक्रमण वाले शाला भवनों की काफी कम संख्या दशाई गई है। जानकारी अनुसार जिले के करीब एक हजार शाला भवन अतिक्रमण की चपेट में है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो