scriptप्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और न ही सम्मान की भूख होती है | Talent is not dependent on nor have hunger for respect | Patrika News

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और न ही सम्मान की भूख होती है

locationराजगढ़Published: Nov 26, 2016 10:39:00 pm

Submitted by:

Ram kailash napit

हेडगेवार कालोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 10 व 12 वीं की प्रदेश एवं

rajgarh

rajgarh


राजग
ढ. हेडगेवार कालोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 10 व 12 वीं की प्रदेश एवं जिले की प्रावीण्य सूची एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में पदक प्राप्त करने वाले राजगढ़, गुना एवं सीहारे के सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार की राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रोडमल नागर, स्कूल संचालक समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण गुप्ता, राजेन्द्रसिंह परमार व चंद्रहंस पाठक आदि मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और न ही उसे सम्मान की भूख होती है। लेकिन प्रतिभा और आगे बढ़े। इसलिए ऐसे आयोजनों से उन्हें बल मिलता है। उन्होंने सरस्वती स्कूल की रूपरेखा पर बोलते हुए कहा कि स्कूलों में शिक्षा दी जाती है। लेकिन यहां बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए बचपन से ही एक अच्छा माहौल दिया जाता है।

ये हुए सम्मानित
सम्मानित होने वाले प्रतिभाओं में सारंगपुर विद्यालय के अनिल पुष्पद, माया लववंशी, धु्रव चूनीवाल, राजगढ़ की सरिता भिलाला, पचोर स्कूल के शैलेन्द्र उइके, छापीहेड़ा विद्यालय के अमन कारपेंटर, सारंगपुर की प्रिया गुप्ता, श्रद्धा शर्मा, पचोर की टीना नागर, गुना विद्यालय के सतीश मीणा, सारंगपुर की शिवांगी चैहान, राजगढ़ विद्यालय कक्षा 12 वीं की मेधावी छात्रा सुष्मिता सेन, मुस्कान नोरिया, महिमा सांतेलिया एवं धर्मेन्द्र सोलंकी आदि शामिल है। संचालन स्कूल की शिक्षिका आरती शर्मा व आभार विद्यालय के प्राचार्य अरविंद दुबे ने माना। यह जानकारी स्कूल के मीडिया प्रभारी आचार्य सौरभसिंह भदौरिया ने दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो