script#Indian Railway: मेगा ब्लॉक: आधा दर्जन लोकल ट्रेनें नहीं चली | Rajnandgaon: Mega Blocks: not lasted half a dozen local trains | Patrika News
राजनंदगांव

#Indian Railway: मेगा ब्लॉक: आधा दर्जन लोकल ट्रेनें नहीं चली

मेगा ब्लाक के चलते ट्रेनें रद्द होने व विलंब से चलने से मुसाफिरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

राजनंदगांवJun 18, 2016 / 10:09 am

Satya Narayan Shukla

Mega Block: not lasted half a dozen local trains

Mega Block: not lasted half a dozen local trains

राजनांदगांव. रेलवे विभाग द्वारा इन दिनों तीसरी लाइन बिछाने व ट्रेक में मेंटेनेंस के नाम पर मेगा ब्लाक किया जा रहा है। मेगा ब्लाक के चलते ट्रेनें रद्द होने व विलंब से चलने से मुसाफिरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनें रद्द होने से रोजना सफर करने वाले यात्रियों को अन्य साधनों से गंतव्य पर जाना पड़ रहा है। वहीं कुछ ट्रेनों का विलंब से चलने से यात्रियों को स्टेशन में समय व्यतीत करना पड़ रहा है।

मेंटनेंस काम से लोकल ट्रेनें रद्द
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल के अन्तर्गत दुर्ग-गोंदिया-कलमना अप लाइन खंड पर कलमना -कामठी के मध्य ट्रेक में मेंटनेंस काम चलने से शुक्रवार को लगभग आधा दर्जन लोकल ट्रेनें रद्द रहीं। लोकल ट्रेनें रद्द होने से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ये ट्रेनें नहीं चलीं

दुर्ग से प्रस्थान करने वाली दुर्ग-गोंदिया लोकल, गोंदिया प्रस्थान करने वाली गोंदिया- इतवारी लोकल, इतवारी से प्रस्थान करने वाली इतवारी-गोंदिया लोकल, गोंदिया-दुर्ग लोकल, इतवारी-गोंदिया लोकल और गोंदिया- इतवारी लोकल ट्रेनों का संचालन नहीं हुआ। ट्रेनें रद्द होने से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। यात्रियों को मजबूरन बस व अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है।

कार्य चल रहा
स्टेशन प्रबंधक सुजीत चक्रवर्ती ने कहा कि दुर्ग-गोंदिया-कलमना अप लाइन खंड पर कलमना -कामठी के मध्य ट्रेक पर मेंटनेंस काम चलने से लोकल टे्रनें रद्द कर दी गई थीं।

Hindi News/ Rajnandgaon / #Indian Railway: मेगा ब्लॉक: आधा दर्जन लोकल ट्रेनें नहीं चली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो