scriptवन-वे मार्ग से जाएंगे डोंगरगढ़ के पदयात्री  | Rajnandgaon: Pedestrians will be from one-ways to Dongargarh | Patrika News

वन-वे मार्ग से जाएंगे डोंगरगढ़ के पदयात्री 

locationराजनंदगांवPublished: Sep 29, 2016 11:43:00 pm

डोंगरगढ़ मंदिर परिसर में लगने वाले नवरात्रि मेला के मद्देनजर पुलिस ने हाइवे पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। वहीं मेला तक पहुंचने का रूट तय किया गया है।

Pedestrians will be from one-ways to Dongargarh

Pedestrians will be from one-ways to Dongargarh

राजनांदगांव. डोंगरगढ़ मंदिर परिसर में लगने वाले नवरात्रि मेला के मद्देनजर पुलिस ने हाइवे पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। वहीं मेला तक पहुंचने का रूट तय किया गया है। पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।

1300 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी
अंजोरा बाइपास से डोंगरगढ़ तक लगभग 1300 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। क्वांर नवरात्रि पर्व डोंगरगांव मेला को ध्यान में रखते हुए अंजोरा बाइपास से रामदरबार तक, रामदरबार से तुमड़ीबोड़ तक, रामदरबार से पदयात्री मार्ग सुकुलदैहान-अछोली होते हुए डोंंगरगढ़ तक, तुमड़ीबोड़ से डोंगरगढ़ तक मार्ग में यातायात बेरीकेटिंग एवं जिंग-जैग एवं स्टॉपर, फ्लैक्स, बैनर लगाए गए हैं। अंजोरा बाइपास में पदयात्री बांये तरफ से चलेंगे। 

वाहनों को रोककर रोड़ क्रास
वाहन अंजोरा बाइपास से दांये तरफ से डायवर्सन कर चलाया जा रहा है। देवादा, टेडेसरा, इंदावानी, ठाकुरटोला टोल प्लाजा, मनकी, सुंदरा, रामदरबार तक सभी मिडिल कट में बेरीकेट्स कर पैदल यात्रियों के लिए वन-वे मार्ग बनाया गया है।रामदरबार से क्रासिंग पाइंट के लिए बेरीकेट्स एवं स्टॉपर लगाकर वाहनों को रोककर रोड़ क्रास कराया जाएगा। पदयात्री मार्ग गौरीनगर क्रासिंग के पहले टाकापारा वेसलियन स्कूल के सामने से पुराना रेस्ट हाउस मोतीपुर रेलवे क्रासिंग कर नवागांव, लिटिया, सुकुलदैहान, बम्हनी, अछौली से पैदल मार्ग स्लीपर फैक्ट्री होते हुए नवोदय स्कूल के सामने से गुजरेंगे। 

गाडिय़ों को यहां करें पार्क
इसी तरह डोंगरगढ़ में वाहन से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राजनांदगांव तुमड़ीबोड़ की ओर से आने वाले के लिए गुरूद्वारा एवं क्षीरपानी पार्किंग है। महाराष्ट्र-चिचोला से आने वाले वाहनों के लिए स्टेडियम पार्किंग, मेला ग्राउंड पार्किंग बनाया गया है। इसी तरह खैरागढ़ से आने वाले वाहनों के लिए नगर निगम पार्किंग को बनाया गया है। इसके अतिरिक्त चतुर्थी-पंचमी में अधिक वाहनों की आवागमन को ध्यान में रखते हुए एक्स पार्किंग जैसे मुरमुंदा स्कूल, प्रज्ञागिरी, डुंडेरा, रेंगाकठेरा, तुमड़ीबोड़ स्कूल, बस स्टंैड डोंगरगढ़ स्कूल मैदान अस्थायी पार्किंग बनाया गया है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो