scriptफिर एक किसान ने कीटनाशक पीया, जिले में अब तक  पांच किसानों ने की खुदकुशी | rajnandgaon: Then the farmer drank pesticide, five farmers suicides in the district so far | Patrika News

फिर एक किसान ने कीटनाशक पीया, जिले में अब तक  पांच किसानों ने की खुदकुशी

locationराजनंदगांवPublished: Nov 23, 2015 12:51:00 am

ग्रामीणों के मुताबिक दोपहर साढ़े तीन बजे किसान को जहर पीने के बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया।

consuming Poision

consuming Poision

राजनांदगांव. सूखे की मार किसानों के लिए जानलेवा बन गई है। डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के बम्हनीभांठा गांव के 48 वर्षीय किसान चेतन लाल साहू ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। इसके पहले जिले के चार और किसान खुदकुशी कर चुके हैं। बताया जा रहा है, चेतन ने करीब दो एकड़ में धान लगाया था और सूखे की मार से परेशान था। पुलिस का कहना है, किसान दिमागी रूप से बीमार था। ग्रामीणों के मुताबिक दोपहर साढ़े तीन बजे किसान को जहर पीने के बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया। सरपंच दिनेश्वरी साहू ने बताया, क्षेत्र में सूखे की मार तो है। किसान की फसल भी चौपट हो गई थी।

इन किसानों ने दी जान
12 सिंतबर : छुरिया ब्लॉक के बादराटोला निवासी किसान
उदेराम चंद्रवंशी
30 अक्टूबर : छुरिया ब्लॉक के किरगाहाटोला निवासी ईश्वर लाल
16 नवंबर : डोंगरगढ़ ब्लॉक के संबलपुर गांव निवासी हिम्मत साहू
16 नवंबर : बोरतलाव थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ गांव निवासी पूनम उइके
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो