scriptराजसमंद में 7 साल बाद एबीवीपी का तख्तापलट | After 7 years of ABVP coup in Rajsamand | Patrika News

राजसमंद में 7 साल बाद एबीवीपी का तख्तापलट

locationराजसमंदPublished: Aug 27, 2015 06:35:00 am

राजनगर में मंगलवार
रात दस बजे युवक की पिटाई के बाद गर्माए माहौल से रातभर माहौल तनावपूर्ण रहा।

rajsamand

rajsamand

राजसमंद।राजनगर में मंगलवार रात दस बजे युवक की पिटाई के बाद गर्माए माहौल से रातभर माहौल तनावपूर्ण रहा। देर रात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हुड़दंग मचाने वाले छह आरोपित की गिरफ्तारी के बाद हालात नियंत्रित हो गए।


अर्द्धरात के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने राजनगर क्षेत्र का जायजा लिया और प्रकरण की जानकारी लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अराजकता फैलाने पर पुलिस ने समुदाय विशेष के 40 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया, जिनमें से एक दर्जन आरोपित नामजद है। राजनगर वृत्त निरीक्षक विवेकसिंह राव ने बताया कि बालाजी नगर राजनगर निवासी विनोद पुत्र भोलीराम माली रात दस बजे दाणी चबुतरा से नायकवाड़ी से मुड़ा, तभी सुअर को बचाने के प्रयास में बाइक फिसलकर गिर पड़ा।


उसकी बाइक पास में खड़ी अन्य मोटरसाइकिल व टेम्पो से टकरा गई। खड़ी बाइक को नुकसान पहुंचाने की बात को लेकर समुदाय विशेष के कतिपय युवकों ने पिटाई शुरू कर दी। तभी मालीवाड़ा निवासी इन्द्रजीत पुत्र नारायण माली ने पहुंचकर समझाइश के प्रयास करते हुए नुकसान का हर्जाना देने की बात कही, तो लोगों ने उसे भी पीट दिया। बीच बचाव में आया उसका भाई विजय माली भी घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आरके चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से मेडिकल कराने के बाद रात साढ़े बारह बजे वापस थाने लाया गया।


घटना के बाद मालीवाड़ा व नायकवाड़ी के लोग घरों से बाहर निकल सड़क पर आ गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। राजनगर थाना प्रभारी राव की समझाइश के बाद रात करीब साढ़े 11 बजे तक लोग शांत हो गए, मगर अन्दरूनी तनाव रातभर बना रहा। रात से ही बुधवार को भी दिनभर पुलिस जाब्ता तैनात रहा और दिन रोज की तरह शांतिपूर्ण रहा।

चार को जेल, एक को जमानत

उप निरीक्षक पारसमल ने बताया कि हुड़दंग मचाने पर गिरफ्तार नायकवाड़ी निवासी राजा उर्फ मोहम्मद सईद पुत्र मुबारिक हुसैन, मोहम्मद सज्जाद पुत्र मोहम्मद सलीम, मोहम्मद इमरान पुत्र सलामुद्दीन, मोहम्मद रफीक पुत्र मुबारिक हुसैन, मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद हुसैन एवं मोहम्मद सलीम पुत्र कमरूद्दीन को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। न्यायाधीश ने मोहम्मद सलीम को जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया, जबकि अन्य पांच आरोपित को जेल भेज दिया गया।

देर रात पहुंचे अधिकारी


सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक ओम कुमार राजनगर थाना पहुंच गए, जिनके निर्देशन में सीआई राव, एएसआई मानसिंह चौहान, महेश मीणा मय टीम ने हालात नियंत्रित करते हुए आरोपित की धरपकड़ शुरू कर दी। छह आरोपित गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया, तब तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोशी भी राजनगर थाना पहुंचे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो