script“सौहार्द्र का पाठ पढ़ाते खेल” | "Sports teach harmony" | Patrika News

“सौहार्द्र का पाठ पढ़ाते खेल”

locationराजसमंदPublished: May 19, 2015 11:34:00 pm

जिला फुडबॉल संघ के तत्वावधान
में श्री बालकृष्ण स्टेडियम राजसमंद में अखिल भारतीय 7 प्लेयर रात्रिकालीन

rajsamand

rajsamand

राजसमंद।जिला फुडबॉल संघ के तत्वावधान में श्री बालकृष्ण स्टेडियम राजसमंद में अखिल भारतीय 7 प्लेयर रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हुई।

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने खेलों को मानव जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि खेल हमारी सांस्कृतिक परम्परा के परिचायक है, जो हमें आपसी सौहाद्रü व मिलनसारिता का पाठ पढ़ाते हैं। खेल हमें सिर्फ जीतने की नहीं, बल्कि एक-दूजे को समझने और सामंजस्य के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते है।


विशिष्ट अतिथि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपीपी महावीरसिंह राणावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष महेश पालीवाल, गोविन्द दीक्षित, जिला खेल अधिकारी चांद खां पठान थे। फुटबॉल संघ अध्यक्ष अशोक रांका ने अतिथियों का स्वागत किया।

फुटबॉल संघ सचिव ललित पाण्डे ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेष, हरियाणा व गुजरात राज्यों की टीमें भाग ले रही है। स्पर्द्धा के अंतिम दिन बुधवार सुबह आठ बजे से क्वाटर फाइनल मैच खेले जाएंगे, जबकि रात्रि में सेमी फाइनल एवं फाइनल मुकाबले होंगे। कार्यRम में समाजसेवी प्रेमसिंह, मनोज हाड़ा, दिलीप रांका, घनश्याम बागोरा, संदीप पालीवाल आदि मौजूद थे।

पहले दिन ये हुए मुकाबले


उद्घाटन मैच लक्की स्पोट्र्स उदयपुर व नेपच्यून क्लब मुम्बई के बीच खेला गया। लक्की स्पोट्र्स ने 1-0 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच जिंक यूथ एवं मेवाड़ एफसी के बीच हुआ, जिसमें मेवाड़ एफसी ने 4-0 से जीत प्राप्त की। तीसरा मैच गवारड़ी व राजसमन्द के बीच खेला गया, जिसमें राजसमन्द 1-0 से तथा चौथा मैच दत्तात्रेय क्लब व फाल्कन क्लब के बीच हुआ, जिसमें दत्तात्रेय क्लब ने 1-0 से विजय अर्जित की।


पीपीएल-3 पर राजसमंद का कब्जा

केलवा. पालीवाल नवयुवक मंडल कांकेलाव, जोधपुर के तत्वावधान में पिछले दस दिनों से चल रही पालीवाल प्रीमियर लीग का समापन सोमवार को हुआ। फाइनल मुकाबले में राजसमंद ने भटिण्डा को हराया। भटिण्डा-ए ने टॉस जीतकर राजसमंद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।


राजसमंद ने 14 ओवरों में 136 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें गोविन्द ने 56 एवं यशदीप ने 32 रन ठोके। जवाब में भटिण्डा मात्र 102 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच गोविंद पालीवाल रहे। समापन समारोह में अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सत्यनारायण पालीवाल, तरूण, मुकेश जोशी, हरीश पालीवाल, यश पालीवाल, रमेश आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो