scriptराजबाला वर्मा के कड़े निर्देश, तय सीमा में पूरा करें काम | Chief Secretary Rajbala Verma Review meeting of Water Resources Department | Patrika News
रामगढ़

राजबाला वर्मा के कड़े निर्देश, तय सीमा में पूरा करें काम

जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कड़े निर्देश जारी किए हैं…

रामगढ़Sep 23, 2016 / 03:01 pm

श्रीबाबू गुप्ता

Rajbala varma

Rajbala varma

रामगढ़। जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विभाग आगामी तीन सालों के लिए योजना बनाने की तैयारी करे। 49 बड़ी सिंचाई परियोजनाओं के डीपीआर वर्ष 2016 के अंत तक तैयार कर निविदा की प्रक्रिया भी शुरु करें।

मुख्य सचिव ने राज्य में लघु सिंचाई योजनाओं के तहत चेक डैम और तालाबों के काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर जिले में कम से कम 15 बड़े तालाब बनवायें, जिसके लिए विशेषज्ञों की टीम से सर्वे करायें। उन्होंने कहा कि जो भी काम हो रहा है, उसे आनेवाले समय को ध्यान में रख कर किया जाये। गौरतलब हो कि कुल 55 परियोजनाओं में से 6 का डीपीआर तैयार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो