scriptकश्मीर में छात्रों के लिए शुरू हुआ ‘सीएम सुपर-50’ | CM super -50 started for kashmiri students | Patrika News
Uncategorized

कश्मीर में छात्रों के लिए शुरू हुआ ‘सीएम सुपर-50’

जम्मू -कश्मीर में सरकार ने छात्रों को मुफ्त में ट्यूशन की सुविधा मुहैया
कराने के लिए मुख्यमंत्री सुपर-50 शीतकालीन ट्यूशन योजना की शुरूआत की है।

Dec 13, 2015 / 03:35 pm

जम्मू -कश्मीर में सरकार ने छात्रों को मुफ्त में ट्यूशन की सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री सुपर-50 शीतकालीन ट्यूशन योजना की शुरूआत की है।

राज्य के शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने कहा कि इस मुहिम के तहत छात्रों को अच्छी शिक्षा मुहैया करने के लिए कश्मीर स्कूल शिक्षा के निदेशक (डीएसईके) की तरफ से राज्य के बेहतरीन शिक्षकों को चुना जाएगा।

इस पहल में राज्य के 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों को सरकारी स्कूल के अध्यापकों द्वारा ट्यूशन मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा ” इस मुहिम में जुडऩे वाले शिक्षकों को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन दिया जाएगा।ÓÓ

छात्रों को पाठन सामग्री मुफ्त मिलेगी लेकिन इस से जुडऩे के लिए उन्हें 15 दिसंबर से पहले सुपर50 डेस्क ऐट द रेट जीमेल डॉट कॉम पर एक फॉर्म भर कर भेजना होगा।

इस योजना के तहत जेकेसीईटी, एम्स, एएमयू और आईआईटी की तैयारी करने वाले छात्रों को भी मुफ्त में कोचिंग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी लेकिन इसके लिए उन्हें एक स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना होगा।

Home / Uncategorized / कश्मीर में छात्रों के लिए शुरू हुआ ‘सीएम सुपर-50’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो