scriptरेलवे चलाएगा परीक्षा स्पेशल ट्रेन | Railway will run exam special train | Patrika News
रांची

रेलवे चलाएगा परीक्षा स्पेशल ट्रेन

हटिया-यशवंतपुर के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

रांचीMay 06, 2015 / 05:26 pm

मनीष गीते

Train,

Train,

रांची। आसपास के शहरों के परीक्षार्थियों के लिए रेलवे विभाग स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन हटिया से यशवंतपुर के बीच चलेगी।

रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सात मई से यह ट्रेन चलाई जाएगी। जो हटिया से यशवंतपुर के लिए चलाई जाएगी। इसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेज की परीक्षा के लिए आने-जाने परीक्षार्थी यात्रा कर पाएंगे।

आरक्षण शुरू
इस ट्रेन के लिए आरक्षण बुधवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है। आरक्षण बाकी ट्रेनों की भांति सामान्य काउंटर बुकिंग व इंटरनेट के माध्यम से होगा। ट्रेन में कुल 16 कोच हैं। इसमें चार स्लीपर क्लास, 4 थर्ड एसी 1 सेकेंड एसी, 5 जनरल क्लास व 2 एसएलआर बोगी है।

ट्रेन संख्या 08637 हटिया से दोपहर तीन बजे रवाना होगी और आठ मई को रात्रि 10.45 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 08638 यशवंतपुर-हटिया परीक्षा स्पेशल 10 मई को रात्रि 12.15 बजे (यानी रेलवे टाईम 11 तारीख की रात) प्रस्थान करेगी और 12 मई को सुबह 9.30 बजे हटिया पहुंचेगी।

Hindi News/ Ranchi / रेलवे चलाएगा परीक्षा स्पेशल ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो