scriptमकान में ही पटाखों का किया अवैध भंडारण | Firecrackers in the house Illegal storage | Patrika News

मकान में ही पटाखों का किया अवैध भंडारण

locationरतलामPublished: Oct 06, 2016 10:48:00 pm

Submitted by:

vikram ahirwar

– करीब 70 पेटी पटाखों की जब्त की है। जिनकी बाजार में कीमत अनुमानित डेढ लाख रुपए है।

Firecrackers in the house Illegal storage

Firecrackers in the house Illegal storage


रतलाम।
बाजना पुलिस ने मुखबिर सूचना पर बस स्टेंड इलाके में एक व्यापारी के मकान पर दबिश देकर काफी मात्रा में अवैध तरीके से घर में पटाखों के भंडारण पर कार्रवाई की। करीब 70 पेटी पटाखों की पुलिस ने वहां से जब्त की है।

थाना प्रभारी विपिन बॉथम ने बताया कि मुखबिरी मिली थी कि बाजना बस स्टेंड के पास एक रहवासी मकान में व्यापारी ने पटाखों का अवैध तरीके भंडारण कर रखा है। जिससे आमजन की जान की भी दुर्घटना पर हानि हो सकती है। पुलिस ने मौके पर दोपहर दबिश देकर वहां पर मकान में भंडारण किए करीब 70 पेटी पटाखों की जब्त की है। जिनकी बाजार में कीमत अनुमानित डेढ लाख रुपए है। पटाखे शिवकाशी और भारतीय कंपनी के है। जिनमें सुतली बम के कम पैकेट है। खासकर लाल लड़ी, फुलझंडी, रोशनी, चक्री और अनार थे। आरोपी व्यापारी संदीप जैन पिता वर्धमान जेन निवासी बाजना बस स्टेंड को पुलिस ने अवैध भंडारण कर लोगों की जान जोखिम डालने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो