scriptकाला गौरा भैरव और जवाहर स्कूल में मना हरित उत्सव | Green celebrated in Gaura Bhairav and Jawahar School | Patrika News
रतलाम

काला गौरा भैरव और जवाहर स्कूल में मना हरित उत्सव

पत्रिका के हरित उत्सव के तहत दो जगह किया पौधारोपण, साथ ही जालियां लगाकर इनके संरक्षण की भी उठाई जिम्मेदारी

रतलामJul 21, 2017 / 11:06 am

bhuvanesh pandya

Green celebrated in Gaura Bhairav and Jawahar Scho

Green celebrated in Gaura Bhairav and Jawahar School


रतलाम। पत्रिका के हरित उत्सव अभियान में अब समाज और समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही है। गुरुवार को बोहरा समाज, काला गौरा सेवा भैरव समिति, शांतू गवली और मनोज शर्मा मित्र मंडल ने पौधारोपण करके इनका संरक्षण करने का बीड़ा उठाया तो जवाहर स्कूल में स्कूल प्रबंधन और लायंस क्लब रतलाम समर्पण ने बच्चों के साथ स्कूल परिसर में पौधे रोपे। काला गौरा भैरव मंदिर के आसपास 50 से ज्यादा पौधे रोपे गए।

काला गौरा भैरव मंदिर

Green celebrated in Gaura Bhairav and Jawahar Scho

धोलावाड़ रोड स्थित काला गौरा भैरव सेवा समिति, बोहरा समाज और शांतू गवली तथा मनोज शर्मा मित्र मंडल की तरफ से दोपहर 12.30 बजे पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां फलों के साथ ही फूलदार 50 से ज्यादा पौधे रोपे गए। पौधों का रोपण ऐसी जगह किया गया जहां वे सुरक्षित रह सके और बड़े होने पर उनका फायदा परिसर को मिल सके।


काला गौरा भैरव सेवा समिति की तरफ से लाला बंबोरी, वर्धमान जैन, रितेश नागौरी, प्रकाश पंडित मौजूद रहे। वहीं बोहरा समाज से समाज के सलीम आरिफ, शब्बीर सेठजी, मुस्तफा हैंडसम, मुस्तफा चक्कीवाला, मुस्तफा महूवाला, मुस्तफा टीनवाला, ताहेर नजमी, परखा जौहर भाई, मुस्तफा रुनिजावाला, अजीज कागदी, कुरेश, इस्माइल, हकीम कागदी, शब्बीर भाई, जौहर लोखंडवाला सहित अन्य मौजूद रहे।

लायंस क्लब रतलाम समर्पण

Green celebrated in Gaura Bhairav and Jawahar Scho

लायंस क्लब रतलाम समर्पण की तरफ से जवाहर उमावि वीरियाखेड़ी परिसर में स्टाफ की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया। क्लब की वीणा छाजेड़़ ने बताया कार्यक्रम में निगम में नेता प्रतिपक्ष यास्मिन सैरानी, सुषमा श्रीवास्तव, सरोज पाटनी, ा्रेमलता दवे, कनक मेहता, भावना सोमानी, प्रीति सोलंकी, मंजु शुक्ला, उषा कश्यप, सुप्रिया यादव, किरण चंडालिया, बिंदु कटारिया, एहतेशाम अंसारी, विद्यालय की प्राचार्य अनिता सागर, शिक्षक शुक्ला, जागृति सक्सेना, आशा अधिकारी सहित तमाम सदस्याएं और स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। लायंस क्लब समर्पण के बाद विद्यालय के छात्रों ने पूरे परिसर में पौधे रोपे। आयोजन के दौरान रोपे गए पौधों पर सुरक्षा के लिए जालियां भी लगाई गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो