scriptनियम तोडऩा नहीं होगा आसान, घर पहुंचेगा चालान | Not to break the rules Easy, Home will invoice | Patrika News

नियम तोडऩा नहीं होगा आसान, घर पहुंचेगा चालान

locationरतलामPublished: Jan 11, 2017 08:08:00 pm

Submitted by:

vikram ahirwar

– शहर के 40 पाइंटों पर 180 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, शहर के चौराहों पर लगेंगे 10 वाहन नंबर डिटेक्ट करने वाले कैमरे

Not to break the rules Easy, Home will invoice

Not to break the rules Easy, Home will invoice


रतलाम

यातायात नियम तोडऩे वाले अब आसानी से बच नहीं पाएंगे। चौराहे पर रेड लाइट में बाइक क्रॉस होने पर नंबर डिटेक्ट होने के बाद घर बैठे चालान पहुंच जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत को लेकर प्रदेशभर में यह योजना लागू की है। इसके लिए रतलाम शहर के 40 निर्धारित प्वाइंट पर 177 कैमरे लगेंगे। इनकी मॉनिटरिंग जिला पुलिस कंट्रोल रूम और पुलिस मुख्यालय भोपाल से होगी।

एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया कि शहर की सुरक्षा को पुख्ता करने के पुलिस मुख्यालय से ही प्रदेशभर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना चल रही है। शहर में भी कैमरे लगाने वाली कंपनी हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड पूणे द्वारा सर्वे कर लिया है। 40 प्वाइंटस पर 180 कैमरे करीब 11 करोड की लागत से लगेंगे। इनमें 135 स्थायी कैमरे, 40 पीटीजेड कैमरे और 5 एएनपीआर कैमरे लगेंगे। इन के लिए 55 पोल भी लगाए जाएंगे। इन सभी के लिए कंपनी प्रोजेक्ट इंजीनियर प्रियाल सावंत और साइट इंजीनियर गौरव दशोरे ने तीन दिन निरीक्षण किया है। सभी कैमरे इंटरनेट के माध्यम से जिला पुलिस कंट्रोल रूम और पुलिस मुख्यालय भोपाल से कनेक्टेड रहेंगे। सर्वे के दौरान टीआई राजेश चौहान, टीआई अजय सारवान, एसआई एलके द्विवेदी, हाट चौकी प्रभारी सपना चौधरी और रेडियो पुलिस विभाग के एएसआई कवलजीत सिंह ने भी सहयोग किया है।

15 मीटर की रेंज

प्रोजेक्ट इंजीनियर सावंत ने बताया कि पीटीजेड उत्तम क्वालिटी का कैमरा है। एक कैमेरे की अनुमानित लागत ढाई लाख रुपए है। इस प्रकार से एक करोड रुपए के तो कैमरे होंगे। इस प्रकार कुल लगभग 11 करोड़ का प्रोजेक्ट है। 10 करीब कैमरे वाहनों के नंबर डिटेक्ट करने के लिए लगेंगे। खासकर दो बत्ती और सैलाना बस स्टैंड सहित शहर के प्रवेश और निर्गम पर प्वाइंटस पर ऐसे ही कैमरे लगेंगे।

इन 40 प्वाइंटस पर लगेगा कैमरा

दो बत्ती चौराहा, घोड़ा चौराहा, दिलबहार चौराहा, एलएमएल तिराहा, भक्तन की बावड़ी, सैलाना बस स्टेंड, लोकेंद्र टॉकिज चौराहा, शहर सराय, कॉलेज तिराहा, मोचीपुरा चौराहा, नाहरपुरा तिराहा, डालूमोदी, धानमंडी, गणेश देवरी, चांदनी चौक, घास बाजार, संतरेदास चौराहा, त्रिपोलियागेट, बाजना बस स्टेंड, शैरानी जमातखाना चौराहा, फव्वारा चौक, राममंदिर तिराहा, सागोद रोड हनुमान मंदिर, सालाखेड़ी तिराहा, हरदेव लाला पिपली, रेलवे स्टेशन, सूरजपौर, कालिका माता, साई मंदिर तिराहा, सोमनाथ मंदिर चिंगीपुरा, डोंगरे नगर, प्रताप नगर तिराहा, बीमा हॉस्पिटल चौराहा, गांधी नगर गुजरात मैरिज हॉल, अलकापुरी मेन चौराहा, अंबे चौक, सुभाष नगर, रतलाम जावरा बायपास, नगरपालिका निगम तिराहा व सालाखेड़ी फोरलेन पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो