scriptएसबीआई के मोबाइल एप से जमा होगा बिजली बिल | SBI's mobile app will collect the electricity bill | Patrika News

एसबीआई के मोबाइल एप से जमा होगा बिजली बिल

locationरतलामPublished: Sep 28, 2016 06:03:00 pm

Submitted by:

vikram ahirwar

भारतीय स्टेट बैंक के इस एप के जरिये बिल पेमेंट, राशि ट्रांसफर और रेल टिकट बुकिंग भी हो सकेगी

SBI's mobile app will collect the electricity bill

SBI’s mobile app will collect the electricity bill


रतलाम। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहकों को बिजली के बिल, पैसों का लेन-देन या राशि ट्रांसफर करने के लिए अब बैंक की शाखाओं में जाने की जरुरत नहीं है।
ये सभी ऑन लाइन ही हो जाएगा। इसके लिए बस एसबीआई के बडी एप को मोबाइल में डाउन लोड करके ये सेवाएं घर बैठे ही आम उपभोक्ता ले सकता है। गौरतलब है कि एसबीआई इस तरह का नो क्यू एप लांच कर चुकी है जिसमें ग्राहक को बैंक में लंबी कतारों में लगने की जरुरत नहीं है। एप से नंबर लगाकर उसमें बताए समय पर पहुंचकर काउंटर पर ई टिकट दिखाने पर सबसे पहले संबंधित का ही नंबर लगेगा।
SBI
प्ले स्टोर से होगा डाउनलोड
बडी एप को मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर एसबीआई बडी एप लिखने पर दिखाई देगा जिसे डाउनलोड करना होता है। इसे इंस्टाल करने के बाद ओपन होने पर इस पर अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ और प्रोमो कोर्ड डालने के बाद कार्य शुरू किया जा सकता है।

ये काम किए जा सकते
एसबीआई की इस हाईटेक सुविधा से कोई भी व्यक्ति जिसका एसबीआई में खाता है वह बिजली के बिल, टेलीफोन बिल जमा करना, मोबाइल रिचार्ज करना, रेलवे टिकट बुकिंग, चार्टर बसों में टिकट बुकिंग की जा सकेगी। कई लोगों ने इसे डाउनलोड कर उपयोग शुरू कर दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो