scriptगलत साइड से उतरा बिहार का युवक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत | youth crushed by train-death | Patrika News

गलत साइड से उतरा बिहार का युवक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

locationरतलामPublished: Mar 26, 2015 07:13:00 pm

Submitted by:

आभा सेन

ठंडा पानी लेने के लिए गलत साइड से उतरना युवक को भारी पड़ गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

रतलाम। वॉटर कूलर से ठंडा पानी लेने के लिए गलत साइड से उतरना एक युवक को भारी पड़ गया। एक दूसरी टे्रन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

बिहार निवासी 18 वर्षीय युवक मुन्ना कुमार पिता पप्पू प्रसाद गुप्ता बड़ोदा से रेलवे ग्रुप-D की फिजिकल परीक्षा देकर बांद्रा रामनगर 19061 डाउन सुपरफास्ट ट्रेन के जरनल कोच में सफ़र कर बिहार के गांव गोराडि जा रहा था। ट्रेन प्लेट फॉर्म नंबर 2 पर खड़ी थी।

तभी मृतक वाटर कूलर से ठंडा पानी लेने रॉंग साइड से उतर कर पानी लेने प्लेट फॉर्म नंबर 1 पर जा रहा था। उसी दौरान वह तेज़ी से आ रही दुरंतो सुपरफास्ट की चपेट में आ गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के साथ उसका बड़ा भाई सतीश और एक दोस्त भी था। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो