scriptदिवाली पर स्नैपडील ने शुरू की नई पहल “दिवाली होम बाइंड फेस्ट” | Diwali bonanza buy a home on snapdeal | Patrika News

दिवाली पर स्नैपडील ने शुरू की नई पहल “दिवाली होम बाइंड फेस्ट”

Published: Nov 06, 2015 12:23:00 pm

ऑनलाइन मार्केप्टप्लेस होने का दावा करने वाली कंपनी स्नैपडील ने आवास खरीदने के लिए अपनी तरह की नई पहल करते हुए “दिवाली होम बाइंड फेस्ट” का ऎलान किया

Real Estate

Real Estate

नई दिल्ली। दिवाली के अवसर पर घर खरीदने की चाहत रखने वालों के खुशखबरी। देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन मार्केप्टप्लेस होने का दावा करने वाली कंपनी स्नैपडील ने आवास खरीदने के लिए अपनी तरह की नई पहल करते हुए “दिवाली होम बाइंड फेस्ट” का ऎलान किया है। कंपनी द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा कि यह फेस्ट 2 नवंबर से शुरू हो गया है और 09 नवंबर तक चलेगा। ग्राहक इसके माध्यम से दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, बेंगलूर, कोलकाता, चेान्नई, हैदराबाद और पुणे की करीब 200 आवासीय परियोजनाओं में घर खरीद सकेंगे।

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सांझेदारी एवं रणनीतिक पहल) टॉनी नवीन ने कहा, “देश में दिवाली के अवसर पर कई ग्राहक घर खरीदने की चाहत रखते हैं। ऎसे में त्यौहारी सीजन के मद्देनजर ग्राहकों के लिए सबसे बेहतर ऑफर की पेशकश करने के लिए हम लगातार डेवलपर के सम्पर्क में हैं। फेस्ट में आवास की बुकिंग करने वाले ग्राहकों को अपने सांझेदारों की मदद से हम साइट विजिट की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं।”
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो