script

SBT ने लॉन्च की शहरी गरीबों के लिए नई ऋण योजना

Published: Dec 01, 2015 04:18:00 pm

सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (एस.बी.टी.) ने देश के शहरी इलाकों में गरीब वर्गों को आवास ऋण उपलब्ध कराने के लिए एक नई योजना शुरू की है

property

property

तिरुअनंतपुरम। सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (एस.बी.टी.) ने देश के शहरी इलाकों में गरीब वर्गों को आवास ऋण उपलब्ध कराने के लिए एक नई योजना शुरू की है। सभी के लिए आवास (शहरी) मिशन 2022 नाम की इस योजना का लक्ष्य देश के शहरी इलाकों में आर्थिक रूप से कमजोर तबके से जुड़े परिवारों और निम्न आय समूह के लोगों को किफायती आवास उपलब्ध कराना है।

एक विज्ञप्ति में बैंक ने कहा कि इस ऋण से 2022 तक सभी शहरी भारतीय परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के भारत सरकार के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलने की संभावना है।

इस योजना के तहत ऋण दो वर्गों में लाभार्थियों के लिए उपलब्ध होंगे। प्रथम वर्ग में वे लोग होंगे जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपए तक है, जबकि दूसरे वर्ग में वे परिवार आएंगे जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपए से 6 लाख रुपए के बीच है। लाभार्थी केन्द्र सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही 6.50 फीसदी की ब्याज सहायता के पात्र होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो