scriptजब पतिदेव को लग जाए सौतन इंटरनेट की लत, तो ये करें | 5 tips when the husband addiction of the internet other woman | Patrika News

जब पतिदेव को लग जाए सौतन इंटरनेट की लत, तो ये करें

Published: Oct 10, 2015 04:01:00 pm

विवाह से पहले तो ब्वॉयफ्रेंड की हर बात गर्लफ्रेंड को अच्छी लगती है। लेकिन शादी के बाद उनकी कुछ आदतें अच्छी ना लगे तो क्या करें….

Relationship

Relationship

विवाह से पहले तो ब्वॉयफ्रेंड की हर बात गर्लफ्रेंड को अच्छी लगती है। लेकिन शादी के बाद उनकी कुछ आदतें अच्छी ना लगे तो क्या करें…दांपत्य जीवन में घर कर गई बोरियत और एकरसता से ऊब कर पुरूष अक्सर इंटरनेट के रसिया हो जाते हैं। वे शादी से बाहर उन तमाम चीजों में गुम हो जाते हैं, मसलन आनंद, रोमांस, साहचर्य आदि ढूंढने का प्रयत्न करते हैं, जो उन्हें अपने पार्टनर से मिल सकती हैं, पर मिलती नहीं। उनकी इन्हीं जरूरतों को पूरा करके आप उन्हें अपनी इंटरनेट सौतन से दूर कर सकती हैं।

1. अगर ऑफिस से आते ही आपके पतिदेव बिस्तर पर अपने लैपटॉप से चिपक जाते हैं और उनकी इंटरनेट की लत जरूरत से ज्यादा बढ़ जाए, और आपके सारे प्रयास असफल हो जाए, तो उन्हें काउंसलिंग और बिहेवियर थेरैपी की जरूरत है।

2. अगर आपके पतिदेव आपकी बातों को अनदेखा करें, तो उसका विरोध करें। उनसे कहे आपका विवाह आपसे हुआ है, न कि नेट या कंप्यूटर से।

3. वैसे भी इंटरनेट पर उपलब्ध चीजें काफी ललचाने वाली होती हैं। आप कुछ ऎसा करें, जो और अधिक ललचाने वाला हो, जैसे रोमांस से पहले, नाइट में बैडरूम को फूलों से सजाना, हॉट सी नाइटीवियर पहनने, बढिया खाना आदि।

4. आप उनसे इस बारे में खुलकर कर बात करें, अगर फिर भी उनकी आदत में कोई सुधार नहीं होता हैं और आपकी दिनचर्या, वैवाहिक जीवन और बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है तो आप इसका विरोध क रें।

5. आप अपना दापत्य जीवन बचाने के लिए चाहें तो लव फाइट करें, इमोशनल ड्रामा करें, मीठा बोलें, उनको झटका देने वाला कोई काम करें यानी कुछ भी ऎसा करें, जिससे वे कंप्यूटर व इंटरनेट के साथ छोड़ दें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो