script32 की उम्र बाद शादी करने पर तलाक का खतरा | Divorce hazards surge when married at the age of 32 | Patrika News
रिलेशनशिप

32 की उम्र बाद शादी करने पर तलाक का खतरा

32 साल की उम्र के बाद तलाक की संभावना हर साल पांच फीसदी बढ़ जाती है

Jul 20, 2015 / 10:24 am

जमील खान

Divorce

Divorce

न्यूयॉर्क। तलाक के संबंध में व्याप्त धारणाओं में बड़ा परिवर्तन करते हुए एक शोध में पता चला है कि वे लोग जो 32 वर्ष की उम्र के बाद शादी करते हैं, उनमें 20 वर्ष की उम्र के बाद शादी करने वालों की अपेक्षा अलगाव की संभावनाएं अधिक रहती हैं।
divorce5
शोध में पता चला है कि 32 साल की उम्र के बाद तलाक की संभावना हर साल पांच फीसदी बढ़ जाती है। पूर्व में किए गए शोधों में बताया गया था कि देर से शादी करने पर तलाक का खतरा कम होता है।
divorce4
अमरीका स्थित युनिवर्सिटी ऑफ उटाह के निकोलस वॉलफिंगर ने कहा, यह एक बड़ा परिवर्तन है। वॉलफिंगर ने कहा, मेरी जानकारी के मुताबिक, हाल के शोध में ही यह जानकारी मिली है कि 32 की उम्र बाद की शादी में कई बार तलाक का जोखिम काफी ज्यादा होता है।
divorce3
शोध के लिए वॉलफिंगर ने 2006 से 2010 के बीच के अमरीकी नेशनल सर्वे ऑफ फेमिली ग्रोथ के आंकड़ों का विश्लेषण किया। अमरीका के इंस्टीट्यूट फॉर फैमिली स्टडीज के लिए लिखे गए एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि 32 साल से पहले की उम्र में शादी करने से हर साल शादी टूटने के खतरे में 11 फीसदी की कमी आती है।
divorce2

Home / Relationship / 32 की उम्र बाद शादी करने पर तलाक का खतरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो