scriptइस मदर्स डे पर अपनी मां को ऐसे रखें खुश | Few good ideas to celebrate Happy Mothers day | Patrika News

इस मदर्स डे पर अपनी मां को ऐसे रखें खुश

Published: May 07, 2016 10:46:00 am

आप भी मदर्स डे पर मां को उनके हिसाब से घर सजाकर भी खुश कर सकते हैं

mothers day

mothers day

मई का दूसरा रविवार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है। आप भी मदर्स डे पर मां को उनके हिसाब से घर सजाकर भी खुश कर सकते हैं। कुछ टिप्स-

(1) उनकी पसंद के ताजा फूलों को फ्लावर पॉट में सजाकर सुबह-सुबह मां को गुड मॉर्निंग विश करें।
(2) अपने बिखरे-गंदे पड़े कमरे को ऐसे चमका दें कि मां जब देखें तो प्रसन्न हो जाए।
(3) यदि आपको क्रॉकरी में मां की पसंद पता है तो मार्केट से वैसी ही क्रॉकरी लाकर उसे सजा दें।
(4) मां की पसंद की सुगंध की जानकारी हो तो वैसा ही रूम फ्रेशनर लाकर उनके मूड को फ्रेश किया जा सकता है।
(5) इस दिन बिना मां के कहे फ्रिज की अंदर-बाहर अच्छे से सफाई कीजिए और उसमें सलीके से चीजें रखिए।
(6) मां के कमरे या फिर लिविंग रूम में कुछ ऐसे परिवर्तन करें जो उन्हेें पसंद आए। जैसे आप पेंटिंग या घड़ी का स्थान बदल सकते हैं या कोई डेकोरेटिव पीस सजा सकते हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो