scriptहमें अच्छा बनने में मदद करता है भाई-बहन का रिश्ता | Good relation between brother and sister can make you happy and good person | Patrika News
रिलेशनशिप

हमें अच्छा बनने में मदद करता है भाई-बहन का रिश्ता

भाई-बहन से अच्छा रिश्ता मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करता है

Jun 30, 2017 / 12:54 pm

सुनील शर्मा

brother sister relationship

brother sister relationship

भाई-बहन से अच्छा रिश्ता मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करता है और किशोरावस्था में जोखिम भरे व्यवहार के खतरे को कम करता है। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ बिहेवियर डेवलपमेंट में प्रकाशित एक नए शोध में यह दावा किया गया है। अमरीका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी के मानव विकास एवं परिवार विज्ञान विभाग में सहायक प्राध्यापक शोधकर्ता सारा किल्लोरेन के मुताबिक,’अपने भाई-बहनों के साथ रिश्तों के आधार पर लोग सीखते हैं कि दूसरों से कैसे व्यवहार किया जाए।’

किल्लोरेन ने कहा, ‘ऐसे भाई-बहन जो एक-दूसरे के विरोधी और नकारात्मक होते हैं, वे अपने समकक्षों के साथ भी उसी प्रकार का व्यवहार करते हैं।’ शोधकर्ताओं ने इसके लिए अमरीका में रहने वाले मेक्सिकी मूल के 246 अमरीकी परिवारों के घर में लिए साक्षात्कार के कई वर्षों के आंकड़ों का अध्ययन किया।

अध्ययन में ज्ञात हुआ कि आपस में सकारात्मक रिश्ता निभाने वाले भाई-बहन जोखिम भरे व्यवहार में सबसे कम लिप्त पाए गए। इसके विपरीत जिनके बीच नकारात्मक रिश्ता था, उनकी जोखिम भरे व्यवहार में अधिक लिप्तता पाई गई। शोधकर्ताओं ने 12 से 15 वर्ष की उम्र के भाई-बहनों के जोड़ों के आपसी रिश्तों का अध्ययन किया।

Home / Relationship / हमें अच्छा बनने में मदद करता है भाई-बहन का रिश्ता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो