scriptपालतू को ऐसे बचाएं एंजायटी से | How to keep your pet calm | Patrika News
रिलेशनशिप

पालतू को ऐसे बचाएं एंजायटी से

यदि आपका पालतू डॉगी है और उसके व्यवहार में अचानक परिवर्तन आ गया है तो यह सेपरेशन एंजायटी भी हो सकती है।

Jul 19, 2017 / 04:36 pm

अमनप्रीत कौर

dog

dog

यदि आपका पालतू डॉगी है और उसके व्यवहार में अचानक परिवर्तन आ गया है तो यह सेपरेशन एंजायटी भी हो सकती है।
यदि आपने डॉगी को जल्द ही अडॉप्ट किया है तो वह अपने पहले मालिक या माहौल को जल्दी नहीं भूल पाता है। इसी वजह से सेपरेशन एंजायटी सामने आती है।

इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि आपके घर का कोई सदस्य कई दिनों के लिए बाहर चला गया हो। कुत्तों में भावनात्मक लगाव इंसानों की तुलना में अधिक होता है। इसी वजह से वह परेशान होता है और उसका व्यवहार बदल जाता है।
यदि आपको लगता है कि आपके पालतू को यह समस्या है तो उसकी काउंटर कंडिशनिंग कीजिए। इसके तहत आपको अपने पालतू के अनुकूल माहौल तैयार करना होता है। साथ ही उसे समझने की कोशिश करें।

साथ ही बाजार में कुछ चबाने के खिलौने और पजल भी आते हैं जो उनकी एंजायटी को दूर भगा सकते हैं।
आप यदि अपने पालतू के साथ ज्यादा अच्छा समय बिताएंगे तो भी उसे इस विकार से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। जल्द ही हैल्दी हो जाएगा।

Home / Relationship / पालतू को ऐसे बचाएं एंजायटी से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो