scriptवेलेंटाइन डे स्पेशलः चॉकलेट डे पर यूं मनाएं अपने रूठे पार्टनर को | Valentine Day Special: Gift chocolate to make them friends | Patrika News

वेलेंटाइन डे स्पेशलः चॉकलेट डे पर यूं मनाएं अपने रूठे पार्टनर को

Published: Feb 09, 2016 03:53:00 pm

माना जाता है आप जिसे प्यार करते हैं उसे कुछ मीठा खिलाएं तो शुभ होता है,
इसीलिए वेलेंटाइन डे के पहले चॉकलेट डे का प्रावधान किया गया

chocolate day special

chocolate day special

माना जाता है आप जिसे प्यार करते हैं उसे कुछ मीठा खिलाएं तो शुभ होता है। इसीलिए वेलेंटाइन डे के पहले चॉकलेट डे का प्रावधान किया गया। जिस किसी के भी प्रेमी-प्रेमिका रोज डे को उनका रोज स्वीकार कर प्रपोज डे पर उनके प्रेम को स्वीकार कर लेते हैं, उन्हें चॉकलेट डे के दिन कुछ मीठा खिलाकर अच्छे भविष्य की कामना की जाती है। इस दिन आप अपने प्रेमी-प्रेमिका को चॉकलेट के अलावा भी कई अन्य उपहार गिफ्ट में दे सकते हैं। जानिए, किन चीजों को गिफ्ट में पाकर आपके पार्टनर का मूड रोमांटिक हो जाएगा।

इसलिए मनाते हैं वैलेंटाइन वीक में चॉकलेट डे

कई वैज्ञानिक अध्ययनों में साबित हुआ है कि चॉकलेट खाने से लव लाइफ तंदरूस्त रहती है। चॉकलेट में थियोब्रोमीन और कैफीन होती है जिससे दैहिक ऊर्जा मिलती है तथा मस्तिष्क में एंडोर्फिन हॉर्मोन रिलीज होता है। इससे हम मानसिक तथा शारीरिक रूप से फ्रेश तथा तनावमुक्त अनुभव करते हैं। एक शोध के अनुसार 10 ग्राम डार्क चॉकलेट रोज खाने से व्यक्ति की यौन क्षमता पर सकारात्‍मक असर पड़ता है।

चॉकलेट के अलावा ये भी उपहार दे सकते हैं

(1) सबसे बेहतर होगा कि आप ऑर्डर देकर चॉकलेट बनवाएं और पार्टनर का नाम लिखी हुई चॉकलेट उन्हें गिफ्ट करें। इस गिफ्ट को देखते ही उनका मूड एकदम खिल उठेगा।
(2) आज के दिन आप अपने पार्टनर को चॉकलेट के अलावा चॉकलेट पेस्ट्री, चॉकलेट केक या फिर चॉकलेट ट्रूफल जैसी चीजें भी उपहार में दे सकते हैं।
(3) चॉकलेट से बनी मिठाईयां देना भी एक अच्छा आइडिया है जो आप कर सकते हैं। इसके अलावा चॉको फज, चॉको मूज या फिर कोई चॉकलेट ड्रिंक देना भी बेहतरीन आइडिया है।
(4) अगर आप घर पर चॉकलेट बनाना जानते हैं तो होममेड चॉकलेट दें या चॉकलेट के इस्तेमाल से बनाई गई कोई शानदार खाद्य सामग्री उन्हें गिफ्ट करें। आप चाहे तो होममेड चॉकलेट भी दे सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो