scriptदिवाली में इन चीजों को गिफ्ट करने से हमेशा के लिए रूठ जाएंगी महालक्ष्मी | 5 Gifts you must avoid to give others on diwali | Patrika News

दिवाली में इन चीजों को गिफ्ट करने से हमेशा के लिए रूठ जाएंगी महालक्ष्मी

Published: Oct 22, 2016 05:06:00 pm

Submitted by:

dilip chaturvedi

कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें भूलकर भी दिवाली के मौके पर गिफ्ट के तौर पर न दें वरना आपके जीवन में बेहद अशुभ साबित हो सकता है…

diwali gift

diwali gift

जयपुर। यदि आप दिवाला के मौके पर अपने शुभचिंतकों व रिश्तेदारों को तौहफा देते हैं, तो कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें भूलकर भी गिफ्ट के तौर पर न दें वरना आपके जीवन में बेहद अशुभ साबित हो सकता है। लक्ष्मीजी हमेशा के लिए रूठ सकती हैं। जी हां, कुछ चीजों को देने से लक्ष्मीजी नाराज हो जाती हैं। हम आपको यहां ये बता रहे हैं कि दिवाला में क्या गिफ्ट करें और क्या न करें। तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में…


कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी यानी कि धनतेरस के दिन से दीपावली का त्योहार शुरू हो जाता है। फेस्टिवल के सीजन में गिफ्ट देने का सिलसिला बहुत ही पुराना है। जिसमें मिठाई, ड्राई फ्रूट्स आदि अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को देते है।आज के समय में इससे थोड़ा आगे बढ़कर अब महंगे-महंगे गिफ्ट देने का चलन आ गया है। वैसे ये परंपरा तो प्राचीनकाल से चली आ रही है। कहा जाता है कि किसी भी व्यक्ति को अपनी किस्मत से अधिक और भाग्य से ज्यादा कुछ नहीं मिलता, लेकिन अनजाने में कई बार हम अपने प्रियजनों को कुछ ऐसे उपहार दे देते हैं, जिससे लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

वो चीजें, जिन्हें गिफ्ट नहीं करें


-घर में गणेशजी और महालक्ष्मी की मूर्ति स्वयं तो लाएं, लेकिन किसी को भी गिफ्ट के रूप में न दें।

-5 धातुओं से बनी कोई भी चीज तोहफे में न दें जैसे सोना, चांदी, तांबा, कांसा और पीतल।

-कभी भी सिल्क के कपड़े किसी को गिफ्ट न करें।

-अगर आप धनतेरस के दिन शॉपिंग कर रहे है, तो इस दिन सिर्फ अपने लिए ही समान खरीदें।

-ब्लैक कलर कोई भी सामान न ही अपने घर लाएं और न ही गिफ्ट करें।

-आप चाहे तो गिफ्ट के तौर पर स्टील और लोहे से बनी कोई भी चीज गिफ्ट कर सकते है।




loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो