scriptमुस्लिम होकर भी दाऊद खान 68 वर्षों से कर रहे है रामकथा वाचन | A Muslim Dawood Khan narrating Ram Katha for last 68 years | Patrika News

मुस्लिम होकर भी दाऊद खान 68 वर्षों से कर रहे है रामकथा वाचन

Published: Oct 07, 2015 12:19:00 pm

दाऊद खान तुलसीदास
के महाकाव्य “रामचरित मानस” पर आधारित अपने प्रवचनों के जरिए मर्यादा
पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की प्रेरक गाथा जन-जन तक पहुंचा रहे हैं

dawood khan ramkatha vachan

dawood khan ramkatha vachan

राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता 93 वर्षीय रामायणी व पूर्व शिक्षक दाऊद खान विगत करीब 68 वर्षो से छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न शहरों में रामकथा वाचन का कार्य कर रहे हैं। दाऊद छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के निवासी हैं। उन्हें मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बीते सोमवार को विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया। उन्होंने खान को शॉल, श्रीफल और बस्तर के आदिवासी हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित बेसमेटल की कलाकृति “नंदी” भेंटकर अपनी शुभकामनाएं दी।

रामायणी दाऊद खान विगत 68 वर्षो से छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न शहरों में रामकथा वाचन का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने अपना पहला प्रवचन वर्ष 1947 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दिया था। रामकथा वाचन की प्रेरणा उन्हें छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकार डा. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी और सालिक राम द्विवेदी से मिली। उनके सान्निध्य में रहकर खान ने रामायण, कुरान, गुरूग्रंथ साहिब, बाइबिल और गीता सहित कई धर्मग्रंथों का गहन अध्ययन किया।



दाऊद खान को तत्कालीन राष्ट्रपति वराह गिरि वेंकट गिरिने वर्ष 1970 में सम्मानित किया था। उन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा समय-समय पर पुरस्कृत और सम्मानित किया गया है। वहीं राज्य सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा पिछले महीने महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में “राम : सांस्कृतिक सौहार्द के प्रतीक” विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि दाऊद खान गोस्वामी तुलसी दास के लोकप्रिय महाकाव्य “रामचरित मानस” पर आधारित अपने प्रवचनों के जरिए मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की प्रेरक जीवनगाथा को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। खान का सम्पूर्ण जीवन सामाजिक समरसता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने खान के स्वस्थ, सुदीर्घ और यशस्वी जीवन की कामना की है।



“अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी – यहाँ क्लिक करें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो