scriptवैज्ञानिकों ने कहा, गंगाजल में टीबी खत्म करने की कैपेसिटी | Ganga can kill TB bacteri | Patrika News

वैज्ञानिकों ने कहा, गंगाजल में टीबी खत्म करने की कैपेसिटी

Published: Sep 26, 2016 02:15:00 pm

गंगा में आज भी टीबी और न्यूमोनिया जैसी बीमारियों से लडऩे की क्षमता है

Ganga Aarti

Ganga Aarti

हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक गंगा के पानी में रोगों से लडऩे की अद्भुत क्षमता है। इस मान्यता को अब एक नए अध्ययन से भी बल मिला है। इसमें कहा गया है कि गंगा में आज भी टीबी और न्यूमोनिया जैसी बीमारियों से लडऩे की क्षमता है। चंडीगढ़ के इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोबियल टेक्रोलॉजी के वैज्ञानिकों ने यह अध्ययन किया है। गंगा में रोगों को ठीक करने की क्षमता का पुख्ता सबूत भी पेश किया है। अध्ययन में पाया कि गंगा के पानी में ऐसे नए किस्म के वायरस और बैक्टीरिया होते हैं, जो पानी में गंदगी करने वाले बैक्टीरिया को खा जाते हैं।

ये भी पढ़ेः पूजा में इन 8 बातों का ध्यान रखने से प्रसन्न होते हैं भगवान

ये भी पढ़ेः इन 5 उपायों को अपनाने से कभी असफल नहीं होंगे आप


3 घंटे में मर गए कॉलरा के जीवाणु
1896 में ब्रिटिश विज्ञानी ई हैनबरी हैनकिन ने पाया कि कॉलरा के जीवाणु गंगा के पानी में तीन घंटे से ज्यादा देर तक जिंदा नहीं रह पाते हैं। जबकि शुद्ध पानी में ये नहीं मरते हैं।

ये भी पढ़ेः लाइफ में सब कुछ ठीक न चल रहा हो तो करें बजरंग बाण का पाठ

ये भी पढ़ेः घर में गणेशजी की प्रतिमा स्थापना में ध्यान रखें इन बातों का, सदा मंगल होगा


ये भी पढ़ेः सुंदरकांड पाठ से बनते हैं बिगड़े काम, ये है पाठ करने का सही तरीका

गंगा में नहीं होती है सडऩ
विज्ञान की दुनिया के लिए गंगा अरसे से अबूझ पहेली बनी हुई थी। हालांकि, कुछ शोधों में यह पहले भी कहा गया था कि गंगा में सडऩ पैदा नहीं होने की खास गुण है। इसका पानी कभी सड़ता नहीं है। लोग इसका पानी बोतलों में वर्षों से लेकर रखते हैं।

ये भी पढ़ेः पूजा में इसलिए तुलसी का है विशेष महत्व, परिक्रमा से मिलता है अखंड पुण्य

ये भी पढ़ेः इसलिए हिंदू धर्म में वर्जित है स्त्री का नारियल फोड़ना

20-25 तरह के जीवाणुभोजी यानी अच्छे किस्म के बैक्टीरिया गंगा के पानी में पाए जाते हैं, जो टीबी, न्यूमोनिया, कॉलरा और मूत्र की बीमारियों को पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट कर देते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो