scriptभूल कर भी न करें गणेशजी की पीठ के दर्शन, वरना रूठ जाएगा भाग्य | Why you should not watch ganeshji back | Patrika News

भूल कर भी न करें गणेशजी की पीठ के दर्शन, वरना रूठ जाएगा भाग्य

Published: Sep 20, 2016 03:28:00 pm

सुबह-सुबह गणेशजी के दर्शन होने से व्यक्ति का पूरा दिन अच्छा गुजरता है

ganeshji puja

ganeshji puja

सुबह-सुबह गणेशजी के दर्शन होने से व्यक्ति का पूरा दिन अच्छा गुजरता है। ये अपने भक्तों के सभी दुखों को दूर करते हैं और उनकी शत्रुओं से रक्षा करते हैं। घर से बाहर निकलते समय इनके दर्शन करना बहुत ही शुभ माना जाता है। परन्तु क्या आप जानते हैं कि इनकी पीठ के दर्शन नहीं करने चाहिए।

ये भी पढ़ेः बुधवार को करें गणेशजी का ये छोटा सा उपाय, बिगड़ी किस्मत भी बन जाएगी

ये भी पढ़ेः अर्द्धनारीश्वर शिवलिंग- यहां शिव-पार्वती के बीच अपने घटती-बढ़ती है दूरियां


ये है इसके पीछे मान्यता
ऐसा माना जाता है श्रीगणेश की पीठ पर दरिद्रता का निवास होता है। गणेशजी की पीठ के दर्शन करने वाला व्यक्ति यदि बहुत धनवान भी हो तो उसके घर पर दरिद्रता का प्रभाव बढ़ जाता है। इसी वजह से इनकी पीठ नहीं देखना चाहिए। अनजाने में भी अगर गणेशजी की पीठ के दर्शन हो जाएं तो उनसे क्षमाप्रार्थना कर लेनी चाहिए ताकि इसका बुरा असर दूर हो सके।

ये भी पढेः एक रुपए के इस टोटके से चुटकी बजाते ही दूर होती है पैसे की तंगी, बन जाते हैं सारे काम

ये भी पढ़ेः इस गुप्त मंत्र को सुनने और बोलने से ही दूर हो जाती हैं सारी समस्याएं

ये भी पढ़ेः रविवार को करें भैरूंजी का ये अचूक टोटका, पलक झपकते मिलेगा मनचाहा आशीर्वाद

गणेशजी की प्रतिमा में पूरे ब्रह्मांड का वास

रिद्धि-सिद्धि के दाता गणेशजी के शरीर में ही पूरे ब्रह्माण्ड समाया हुआ है। गणेशजी की सूंड पर धर्म विद्यमान है तो कानों पर ऋचाएं, दाएं हाथ में वर, बाएं हाथ में अन्न, पेट में समृद्धि, नाभी में ब्रह्मांड, आंखों में लक्ष्य, पैरों में सातों लोक और मस्तक में ब्रह्मलोक विद्यमान है। गणेशजी के सामने से दर्शन करने पर उपरोक्त सभी सुख-शांति और समृद्धि प्राप्त हो जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो