scriptघर में लगाएं सुंदर लड़कियों की तस्वीर, आने लगेगा पैसा ही पैसा | Beautiful girls picture may bring good fortune to you | Patrika News

घर में लगाएं सुंदर लड़कियों की तस्वीर, आने लगेगा पैसा ही पैसा

Published: Dec 06, 2016 03:54:00 pm

पेंटिंग्स तथा तस्वीर की प्रकृति के अनुसार ही उनका नकारात्मक या सकारात्मक प्रभाव होता है

beautiful girl

beautiful girl

हम सभी अपने घरों में सजावट के लिए तस्वीरें तथा पेंटिंग्स लगाते हैं। पेंटिंग्स तथा तस्वीर की प्रकृति के अनुसार ही उनका नकारात्मक या सकारात्मक प्रभाव होता है। वास्तु के अनुसार हर तस्वीर की एक अलग एनर्जी होती है जो घर के लोगों को प्रभावित करती हैं। ऐसे में हमें बहुत ही सोच-समझकर पेंटिंग्स या तस्वीरें लगानी चाहिए। आइए जानते हैं ऐसी ही टिप्स के बारे में…

ये भी पढ़ेः काली बिल्ली रास्ता काटे, किसी को छींक आ जाए तो पूरे होते हैं सारे शुभ काम

ये भी पढ़ेः कौए और उल्लू से जुड़े ये शकुन-अपशकुन जानते हैं आप


(1) घर के आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व) में किसी सुंदर लड़की या मॉडल की तस्वीर लगानी चाहिए। इससे घर का वातावरण अच्छा रहता है और साथ ही घर में सुख-समृद्धि भी बढ़ती है।
(2) घर के बेडरुम में राधाकृष्ण की तस्वीर लगानी चाहिए। यह तस्वीर कमरे के उत्तर-पश्चिम कोने में होनी चाहिए। इससे विवाहित जिंदगी में प्रेम बढ़ता है।

ये भी पढ़ेः अगर आपके दांतों के बीच भी हैं गैप तो आपका फ्यूचर होगा ऐसा

ये भी पढ़ेः इन 6 में से कोई भी एक चीज घर पर लाने से दूर होंगी समस्याएं

(3) उत्तर दिशा में कुबेर, लक्ष्मी या सूर्य की फोटो लगानी चाहिए। ज्योतिष के अनुसार इससे घर में धन आने का रास्ता खुलता है और घर में अखंड लक्ष्मी का वास होता है।
(4) घर के नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम कोने) में प्रकृति संबंधी सुंदर चित्र जैसे पहाड़, सूर्य, सुंदर पेड़, बाग-बगीचे आदि की तस्वीर लगानी चाहिए। इससे घर का वास्तु ठीक रहता है। परन्तु इस बात का ध्यान रखें कि इन तस्वीरों में नदी, झरना आदि बहते पानी के चित्र न हों।

ये भी पढ़ेः गलियों में सब्जी बेचती है मां, कर्जा लेकर बेटे ने जीता स्वर्ण पदक

ये भी पढ़ेः रात को बन जाते हैं पति-पत्नी, सुबह चले जाते है अपने-अपने घर

ये भी पढ़ेः गणेशजी की इन 5 बातों को जान लेंगे तो उम्र भर होगी मौज, किस्मत भी होगी आपकी दासी

(5) घर में महंगे गहने, स्टोन्स आदि की तस्वीर लगाना भी बहुत ही शुभ माना गया है। इससे घर में आर्थिक समृद्धि आती है।
(6) घर के वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम कोने) में उड़ते हुए पक्षियों की तस्वीर लगानी चाहिए। इससे उस घर में रहने वाले लोगों की इच्छाएं पूरी होती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो