scriptबिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर साइंस का रिजल्ट जारी, लोकचंद्र स्टेट टॉपर | Bihar Board Inter Science Results 2016 Released | Patrika News

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर साइंस का रिजल्ट जारी, लोकचंद्र स्टेट टॉपर

Published: May 10, 2016 05:53:00 pm

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर साइंस का रिजल्ट जारी,  लोकचंद्र, अंशुमन, सौरव स्टेट टॉपर, 67.06% बच्चे पास

bseb results 12th science

bseb results 12th science

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर साइंस का रिजल्ट जारी हो गया है। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगावार ने रिजल्ट ने जारी किया। परीक्षा में 67.06% बच्चे पास हुए हैं, 21.77 फीसदी प्रथम श्रेणी, 42.56 फीसदी द्वितीय श्रेणी और 2.73 फीसदी तृतीय श्रेणी में पास हुए।

बिहार बोर्ड के इंटर साइंस के नतीजों में लोकचंद्र, अंशुमन, सौरव को स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल हुआ। तीनों को 426 अंकों के साथ टॉपर बनने का मौका मिला है। लोकचंद्र बीएन इंटर कॉलेज सुपौल के छात्र हैं अंशुमन बेगूसराय के जबकि सौरव श्रेष्ठ वीआर कॉलेज वैशाली के छात्र हैं। 425 अंकों के साथ आरपी कॉलेज पटना के अंकित राज इंटर साइंस के दूसरे टॉपर बने हैं। वहीं 423 अंकों के साथ वीआर कॉलेज के राहुल कुमार को तीसरा स्थान मिला है।

देखें टॉप 10 टॉपर की लिस्ट और उनके नंबर-

 – लोकचंद्र- 426
– अंशुमन मसकारा- 426
– सौरव श्रेष्ठ- 426
– अंकित राज- 425
– राहुल कुमार- 423
– हर्ष कांत- 422
– महिमा मनी- 422
– अभिषेक कुमार- 420
– पीयूष कुमार- 418
– सुशील कुमार- 418
– कुमार सौरभ- 418
– शिवानी सिंह 417
– राहुल प्रभाकर- 417
– जोबिया अख्रतर- 416
– पुष्कर प्रियदर्शी- 416


साढ़े पांच लाख से ज्यादा छात्र
बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. लालकेश्वर प्रसाद ने बताया कि छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की वेबसाइट http://www.biharboard.ac.in/  पर देख सकते हैं। इंटर साइंस की परीक्षा में 5 लाख 60 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें लड़कों की संख्या चार लाख नौ हजार तो लड़कियों की संख्या एक लाख 51 हजार से अधिक थीं। वहीं कॉमर्स, आर्टस और वोकेशनल स्ट्रीम का रिजल्ट 30 मई को जारी किया जा सकता है। इस साल 12वीं परीक्षा में 11.57 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो