script

सीबीएसई बोर्डः 12वीं के रिजल्ट में नेत्रहीन तपस के 90% अंक

Published: May 25, 2015 03:19:00 pm

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं क्लास के रिजल्ट में नेत्रहीन तपस ने 90% अंक हासिल किए

cbse

cbse

नई दिल्ली। हाल ही में सीबीएसई बोर्ड का 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित हुआ है। जिसमें 82 फीसदी स्टूडेंट्स सफल रहे। परीक्षा में जहां छात्राओं ने बाजी मारी। वहीं दिल्ली के नेत्रहीन तपस भारद्वाज ने 90 फीसदी अंक लाकर सबको हैरान कर दिया। तपस ने जता दिया की अगर दिल में कुछ करने की चाहत हो तो शारीरिक कमी भी छोटी पड़ जाती है।

तपस दिल्ली के आर.के.पुरम के डीपीएस स्कूल से हैं। उन्होंने बताया कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात से प्रेरित हुए। वे आगे एलएलबी करना चाहते हैं। आपको बता दें कि टॉपर रही एम गायत्री के 99.20 फीसदी अंक आए, वहीं 99 प्रतिशत के साथ मैथिली दूसरे नंबर पर रही।

छात्राओं का प्रतिशत 87.5 रहा, वहीं छात्रों का सफलता प्रतिशत 77 फीसदी रहा। आप results.patrika.com पर देख सकते हैं। अब स्टूडेंट्स को 10वीं क्लास के रिजल्ट का इंतजार है। 10वीं का रिजल्ट 27 मई को घोषित किया जाएगा। आपको बता दें कि 10वीं क्लास में इस साल 13,73,853 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

ट्रेंडिंग वीडियो