scriptसीबीएसईः 12वीं का रिजल्ट घोषित, दिल्ली की गायत्री बनी टॉपर | CBSE: Result of 12th class declared | Patrika News
रिजल्‍ट्स

सीबीएसईः 12वीं का रिजल्ट घोषित, दिल्ली की गायत्री बनी टॉपर

सीबीएसई की 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित हो गया है, जिसमें दिल्ली की गायत्री ने टॉप किया

May 25, 2015 / 03:20 pm

दिव्या सिंघल

cbse result

cbse result

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित हो गया है। सीबीएसई के 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम में 82 फीसदी स्टूडेंट्स सफल रहें।

इस परीक्षा में दिल्ली के साकेत की गायत्री 496 नंबर के साथ टॉप किया है। वहीं दूसरे नंबर पर नोएडा की मैथिली रही। सीबीएसई सर्कुलर के मुताबिक 10,40,368 स्टूडेंट्स ने12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम दिए। इस बार परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी। छात्राओं का प्रतिशत 87.5 रहा, वहीं छात्रों का सफलता प्रतिशत 77 फीसदी रहा।

सीबीएसई 12वीं क्लास का रिजल्ट आप results.patrika.com पर देख सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर सीबीएसई 12वीं बोर्ड पर क्लिक करें। सोमवार का 12वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद अब स्टूडेंट्स को 10वीं क्लास के रिजल्ट का इंतजार है। 10वीं का रिजल्ट 27 मई को घोषित किया जाएगा। आपको बता दें कि 10वीं क्लास में इस साल 13,73,853 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

Home / Education News / Results / सीबीएसईः 12वीं का रिजल्ट घोषित, दिल्ली की गायत्री बनी टॉपर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो