script

आईसीएआई का परीक्षा परिणाम 18 जुलाई को

Published: Jul 15, 2017 01:03:00 pm

इस साल मई में दुनिया भर के 372 केंद्रों पर हुई अंतिम परीक्षा में 1,32,007 उम्मीदवार शामिल हुए

ICAI

ICAI

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने कॉमन प्रोफिसियंसी टेस्ट (सीपीटी) के अपने प्रारंभिक परीक्षा व अंतिम (फाइनल) परीक्षा का परिणाम 18 जुलाई को घोषित करेगी। इंस्टीट्यूट ने एक बयान में कहा, आईसीएआई उम्मीदवारों की ऑल इंडिया मेरिट लीस्ट जारी करेगी, जिन्होंने न्यूनतम 55 फीसदी और इससे ज्यादा अंक हासिल किया है और अंतिम परीक्षा के लिए अधिकतम 50वीं रैंक तक जारी होगी।

इस साल मई में दुनिया भर के 372 केंद्रों पर हुई अंतिम परीक्षा में 1,32,007 उम्मीदवार शामिल हुए। इस साल जून में हुए सीपीटी के लिए 93,262 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया। सीपीटी या प्रवेश परीक्षा साल में दो बार जून व दिसंबर में आयोजित होती है। इसी तरह अंतिम परीक्षा द्विवार्षिक तौर पर मई व नवंबर में होती है।

ट्रेंडिंग वीडियो