scriptसीआईएससीई बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं के नतीजे | ICSE,ISC 2016 results declared | Patrika News

सीआईएससीई बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं के नतीजे

Published: May 07, 2016 12:05:00 am

10वीं में ओडिशा के अभिनीत परिचय ने 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया तो वहीं 12वीं में मुंबई की आद्या माद्दी ने 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया।

ICSE Results

ICSE Results

नई दिल्ली। कौंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार करीब 3 बजे घोषित कर दिया गया।

10वीं में ओडिशा के अभिनीत परिचय ने 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया तो वहीं 12वीं में मुंबई की आद्या माद्दी ने 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया।

दूसरे स्थान पर 99 प्रतिशत अंक पर साथ चार विद्यार्थी हैं। बेंगलुरू से सुदर्शन आर, मुंबई से ईशा शेटट्ी, कांदीवली से मनन मनीष शाह और लखनऊ से ज्योत्सना श्रीवास्तव।

तीसरे स्थान पर 98.8 प्रतिशत अंक के साथ 10 विद्यार्थी रहे।आपको बता दें पहली बार ऐसा हो रहा है कि बोर्ड ने मई के पहले सप्ताह में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया है।

इस साल 10वीं व 12वीं, दोनों में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था। पिछले बार आईसीएसई में 98.49 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे। वहीं आईएससी का नतीजा 96.28 प्रतिशत था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो