scriptआईआईटी-जेईई एडवांस 2015 के परिणाम घोषित | IIT JEE Advanced 2015 results declared | Patrika News

आईआईटी-जेईई एडवांस 2015 के परिणाम घोषित

Published: Jun 18, 2015 01:05:00 am

आईआईटी-संयुक्त प्रवेश परीक्षा (आईआईटी-जेईई) एडवांस 2015 का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया है

IIT JEE Advanced 2015 results

IIT JEE Advanced 2015 results

नई दिल्ली। आईआईटी-संयुक्त प्रवेश परीक्षा (आईआईटी-जेईई) एडवांस 2015 का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया था। आईआईटी-बॉम्बे द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार, कुल 23,407 लड़के और 3,049 लड़कियों को आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश के लिए योग्य घोषित किया गया है।

469/504 के स्कोर के साथ मध्य प्रदेश के सतना से सतवत जगवानी ने परीक्षा में टॉप किया है। इस परीक्षा के लिए कुल 124,741 छात्रों को पंजीकृत किया गया था। छात्र नतीजे http://jeeadv.iitb.ac.in/ पर देख सकते हैं।

इंदौर के जनक अग्रवाल और मुकेश पारीख ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। आईआईटी दिल्ली क्षेत्र के जनक अग्रवाल दूसरे नंबर पर रहे। इंदौर, मध्य प्रदेश की रहने वालीं कृति तिवारी लड़कियों में अव्वल रही हैं। कृति ने अखिल भारतीय स्तर पर 47वां स्थान प्राप्त किया है।

तुर्का भवन ने ऑल इंडिया में 39वां स्थान हासिल किया है जबकि शिड्यूल कास्ट की कैटगरी में उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया। ऑल इंडिया स्तर पर 633वां स्थान हासिल करन वाले हर्ष मीना ने शिड्यूल ट्राइब कैटगरी में पहला स्थान हासिल किया।

टॉप 10 में 5 आईआईटी मद्रास क्षेत्र से हैं। दो आईआईटी दिल्ली जोन से जबकि एक-एक आईआईटी मुंबई, आईआईटी कानपुर और आईआईटी रुड़की क्षेत्र से हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो